उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण सावउप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव

Mungeli News: मुंगेली। उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड में मनियारी नदी पर बनने वाले उच्च स्तरीय पुल का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।

राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम कारीडोंगरी में पांच करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा। मनियारी नदी पर इस पुल के निर्माण से क्षेत्र के 11 गांवों को राहत मिलेगी और वहां के रहवासी बारहों महीने निर्बाध आवागमन कर सकेंगे। इससे दरवाजा, कन्सेरी, अखरार, खाम्ही, घनाघाट, डोंगरिया, कारीडोंगरी, जाखड़बांधा, खुड़िया, महामाई और लमनी गांवों की करीब 11 हजार की आबादी लाभान्वित होगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा 120 मीटर लंबे इस उच्च स्तरीय पुल के निर्माण का कार्य एक वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उप मुख्यमंत्री साव ने विभागीय अधिकारियों को पुल के निर्माण में पूरी गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समय-सीमा में काम पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

उप मुख्यमंत्री ने पुल के भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। गांवों, गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। मुंगेली जिले में भी सड़क, पुल, पुलिया सहित विभिन्न निर्माण कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं।

उन्होंने कारीडोंगरी में मनियारी नदी पर उच्च स्तरीय पुल के निर्माण के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह स्थानीय रहवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसके आज पूरे होने की शुरूआत हो गई है। कलेक्टर श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, वनमंडलाधिकारी श्री संजय यादव और जिला पंचायत के सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक भी शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद थे।

Oct 27, 2024 #ajay chandrakar, #Arun Sao, #Bhupesh Baghel, #brijmohan agrwal, #CG BJP, #CG congress, #CG Deputy Chief Minister Arun Sao, #CG news, #Chhattisgarh government, #Chhattisgarh news, #Chrandas mahant, #deepak baij, #dhnanjay singh thakur, #Hindi news in CG, #Hindi news in Chhattisgarh, #Hindi news in Raipur, #Kedar Kashyap, #Kiran Singh Deo, #Maniyari river, #motilal sahu, #op chaudhri, #purandra mishra, #raipur news, #rajesh munat, #Raman Singh, #sushil anand shukla, #tamrdhwaj sahu, #Vijay Sharma, #vikas upadhya, #Vishnudeo Sai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *