पूर्व महापौर एजाज ढेबरपूर्व महापौर एजाज ढेबर

रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ में की राजधानी रायपुर में नगर निगम का चुनाव खत्म हो चुका है। इसी बीच मीडिया से चर्चा में पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने बीजेपी महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे पर तीखा तंज कसते हुए उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मीनल चौबे जब नेता प्रतिपक्ष और डेढ़ साल से बीजपी सरकार में थीं, तब भ्रष्टाचार के मुद्दे पर क्यों चुप रही? उस समय वो आटा गूंथ रही थीं या रोटी बना रही थीं? उस समय सवाल क्यों नहीं उठाये। चुनाव देख इस तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी लाभ लेने के लिये उनके खिलाफ महाभारत के अभिमन्यु की तरह घेराबंदी की जा रही है।

पूर्व महापौर ने कहा कि मीनल मेयर के लिये चुनाव लड़ रही हैं तो आरोप लगा रही हैं, जब वो नेता प्रतिपक्ष थीं और बीजेपी सरकार में रहीं, तब उन्होंने भ्रष्टाचार की जांच क्यों नहीं करवाई? क्या उस समय वो आटा गूंथ रही थीं या रोटी बना रही थीं? या कपड़ा धोने में मस्त थीं? पिछले पांच साल नेता प्रतिपक्ष रहते हुए उन्होंने क्या किया है। पांच साल के अंदर भी कोई जांच नहीं करा पाई। प्रदेश में डेढ़ साल से बीजेपी की सरकार है और वो नेता प्रतिपक्ष रही तो जांच करा लेना चाहिये था।

उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन धमकी-चमकी देने में लगा है। हमारे पांच आदमी और अभिकर्ताओं को उठा लिया गया है। धमकी दी गई है कि यदि कही दिखे तो भी उठा लिए जाएंगे। रायपुर में गुंडाराज चल रहा है। कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है पर अति का अंत जरूर होता है। मतदान को लेकर दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस अधिकांश सीटें जीत रही है। उनके और उनकी पत्नी के दोनों वार्ड में जीत तय होनी तय है।

Feb 11, 2025 #CG Panchayat election, #CG Panchayat election 2024, #CG three-tier panchayat elections, #Chhattisgarh Municipality, #Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav, #Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav 2025, #Chhattisgarh Nagriya Nikay election, #Chhattisgarh Panchayat election, #Chhattisgarh Panchayat election 2025, #Chhattisgarh Urban Body Election, #local bodies election, #Panchayat election Reservation, #Raipur  Municipality, #raipur chairman, #raipur Mayor election, #raipur nagar nigam, #raipur nagar nigam Election 2025, #Raipur Nagar Nigam Election 2025: raipur nagar nigam, #raipur news