जगदलपुर। Danteshwari mata: आज संपूर्ण विश्व में एक साथ नवकार महामंत्र का जाप संपन्न हुआ। जगदलपुर में भी इस वैश्विक आध्यात्मिक आयोजन में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ सहभागिता की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के खेल मंत्री टंकराम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्रीनिवास मड्डी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही, सभी ने नवकार महामंत्र का जाप कर विश्व शांति, आत्मकल्याण और समरसता के लिए प्रार्थना की।
जैन समाज जगदलपुर द्वारा 13 दिवसीय कार्यक्रम भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव 2025 के तहत् आज सुबह दंतेश्वरी मंदिर के सामने नवकार महामंत्र का जाप किया गया। आज के दिन को नवकार महामंत्र दिवस के रूप में आयोजित किया गया है। खास बात यह है कि एक साथ एक ही समय में 108 देशों में आज नवकार महामंत्र गूंजा। नवकार महामंत्र जैन शासन में अत्यंत प्रतिष्ठित मंत्र है और इसे महामंत्र कहा जाता है। इस महामंत्र में अर्हत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय और साधु ये पांच प्रकार की महान आत्माएं श्रद्धेय है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, पूर्व विधायक संतोष बाफना, महापौर संजय पाण्डे, निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, पूर्व महापौर श्रीमती सफिरा साहू सहित समाज के लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।
Apr 9, 2025