bilaspur accident newsबिलासपुर में तेज रफ्तार का कहर

बिलासपुर। शहर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। रामा मैग्नेटो मॉल के पास सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार सवार ने दो महिलाओं को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी महिला गंभीर रुप से घायल है, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। मृतक महिला का नाम अंजू टंडन बताया जा रहा है जो मुंगेली निवासी थी और बिलासपुर के रामा मैग्नेटो मॉल में काम करती थी। वह जैसे ही सुबह वह काम पर निकली थी तो उस दौरान व्यापार विहार की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया। महिलाओं को टक्कर मारने के बाद कार का एक्सीडेंट हुआ और वह सड़क किनारे खड़ी कंटेनर से टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए है। वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार है। हादसे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

Apr 14, 2025 #accident news, #accident news in chhattisgarh, #accident news in raipur, #Bilaspur, #chhattisgarh accident News, #One woman died in bilspur, #raipur accident, #raipur accident news, #raipur car accident, #raipur ring road accident, #raipur road accident news, #road accident, #road accident in raipur, #road accident news, #truck accident news in raipur