mohan Yadavबैठक लेते सीएम मोहन यादव

भोपाल। MP News: सीएम मोहन यादव ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को करें साकार, छात्रों में जागरुकता बढ़ाने के लिए करायें प्रतियोगितामध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर में 27 अप्रैल को आईटी कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। इस अवसर पर म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा 55 जिलों की जल संरचनाओं पर केंद्रित डिजिटल डाटाबेस प्रदर्शित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश में निकट भविष्य में होने वाले जनकल्याण कार्यक्रमों और निर्माण कार्यों के लोकार्पण के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में जल संरचनाओं में जल भराव की स्थिति के अनुसार दो भिन्न ऋतुओं (प्री एवं पोस्ट मानसून) की सैटेलाइट के माध्यम से डिजिटल मैपिंग करना संभव हुआ है। नदियों और प्राचीन जल संरचनाओं का वर्गीकरण भी आसान हुआ है। इससे जल संरचनाओं के नाम, उनकी जियो टैगिंग से कर लोकेशन सुनिश्चित करने का कार्य भी हो रहा है। निश्चित ही यह सराहनीय प्रयास है। इंदौर में 27 अप्रैल को कॉन्क्लेव के साथ राष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन भी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के स्वप्न को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश में अनेक कार्य हो रहे हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्साहजनक वातावरण निर्मित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए उन्हें विभिन्न स्पर्धाओं से जोड़ा जाए। उज्जैन स्थित साइंस सिटी, वैधशाला और प्लेनेटोरियम का भ्रमण करवाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाए। बैठक में बताया गया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद ने प्रदेश के सात सौ से अधिक विद्यार्थियों को नई दिल्ली और चंडीगढ़ के प्रमुख संस्थानों के भ्रमण के लिए वंदे भारत ट्रेन से भेजने की व्यवस्था की है।

भोपाल गौरव दिवस

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भोपाल गौरव दिवस पर ड्रोन शो जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाएं।

स्वास्थ्य शिविर लगाएं

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग से जिलों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएं। इन शिविरों के साथ दिव्यांगजन के हित में भी स्वास्थ्य परीक्षण और दिव्यांगजन के लिए उपयोगी उपकरणों के वितरण का कार्य किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हाल ही में मुरैना में हुआ स्वास्थ्य शिविर एक आदर्श उदाहरण है, जहां बड़ी संख्या में नागरिकों को लाभान्वित किया गया।

तीन माह में मुख्यमंत्री डॉ.यादव इन कार्यक्रमों में करेंगे सहभागिता

मुख्यमंत्री डॉ .यादव ने प्रदेश में आगामी तीन माह में हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर अधिकारियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव निकट भविष्य में हर घर जल के अंतर्गत लक्ष्य पूर्ण करने वाले जिलों में हो रहे कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सहकारिता और पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित गोपाल सम्मेलनों, डा. अम्बेडकर कामधेनु योजना, विद्यार्थियों को लेपटॉप और ई-स्कूटी प्रदाय करने, मुख्यमंत्री कृषि उन्नति योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, पिछड़ी जनजाति वर्ग के सम्मेलनों, पेसा प्रतिनिधियों के सम्मेलन, प्रदेश में 70 बहुउद्देशीय केंद्रों के शुभारंभ, आवास योजना, श्रमिक कल्याण कार्यक्रम, मत्स्य कल्याण कार्यक्रमों में भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहभागिता करेंगे। इन कार्यक्रमों के लिए संबंधित विभाग आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर चुके हैं। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन सहित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव आदि उपस्थित थे।

Apr 19, 2025 #Bhopal news, #Chief Minister Mohan Yadav, #CM Mohan Yadav, #Digital India, #Gwalior News, #Hindi news in Bhopal, #Hindi news in Madhya Pradesh, #Hindi news in MP, #Indore News, #Jabalpur News, #Madhya Pradesh government, #madhya pradesh news, #Mohan Yadav, #MP government, #MP News, #Prime Minister Narendra Modi, #Ujjain News

Related News