रायपुर/बसना । Pahalgam terrorist attack: पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों ने पर्यटकों का नाम पूछ-पूछ कर उन्हें गाली मारी है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की भी गोली लगने से दिवंगत हो गये। उन्होंने स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दिनेश मिरानिया अपनी पत्नि और बच्चों के साथ जम्मू कश्मीर घूमने गए हुए थे।
डॉ अग्रवाल ने रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया के निधन पर जताया दुख
विधायक अग्रवाल ने ट्वीट किया है कि पहलगाम में हुए कायरता पूर्ण हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया के निधन की दुखद सूचना अत्यंत पीड़ादायक है । इस शोक की घड़ी में हम उनके परिजनों के साथ पूरी संवेदना और मजबूती से खड़े है ।
डॉ संपत अग्रवाल ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस गंभीर घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को हरसंभव सहायता और सहयोग तत्काल उपलब्ध कराने निर्देश दिए है ।आतंकियों द्वारा किए गए इस अमानवीय कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है ।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य व संबल मिले । ॐ शांति
मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने पत्नी, बेटे और बेटी के आंखों के सामने गोली मारी है। पत्नी के चेहरे पर बारूद के छींटे पड़ें हैं, जिससे गहरा घाव हो गया। बच्चों को भी हल्की चोट है। दिनेश मिरानिया (45) को जिस दिन गोली मारी गई, उसी दिन उनकी शादी की सालगिरह थी। वह परिवार के साथ खुशियां मनाने बैसरन घाटी गए थे। वहां पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ सेलीब्रेट कर रहे थे, तभी आतंकियों ने गोलियों से छलनी कर दिया।
Apr 23, 2025