naxalite attack in Balrampurछत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर नक्सलियों का तांडव

बलरामपुर। CG Naxalites News: बलरामपुर जिला में छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा से लगे ओरसापाठ में नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया है। 10 से 12 की संख्या में झारखंड से आये नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे मुंशी को घर से बाहर निकाल मुंह में गोली मारकर हत्या कर दी है। यही नहीं नक्सलियों ने दो वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया है।

घटना के बाद बलरामपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। नक्सलियों ने झारखंड के महुआडांड थाने क्षेत्र अंतर्गत ओरसापाठ में घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में झारखंड पुलिस भी जांच में जुटी है। नक्सलियों के आहट से एक बार फिर से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने लेवी वसूली के लिए इस घटना को अंजाम दिया है।

बलरामपुर सरहदी सीमा से लगे ओरसापाठ में 10 से 12 नक्सलियों ने मुंशी अयुब अंसारी (60) को घर से उठाया। फिर कुछ दूर ले जाकर उसकी जमकर पिटाई क। इसके बाद बड़े ही बेरहमी से मुंह में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
इसके साथ ही सड़क निर्माण कार्य में लगे एक्सीवेटर और ग्रेडर में मशीन को फूंक दिया है। छत्तीसगढ़ की सीमा से लातेहार जिले के महुआडांड़ ब्लाक का ओरसापाठ गांव लगा हुआ है। माओवादी सबसे पहले ओरसा पाठ से अंबाकोना तक निर्माणाधीन सड़क पर पहुंचे। यहां ग्रामीण कार्य विभाग के निर्माण स्थल पर खड़े वाहन से डीजल निकाला। इसके बाद एक्सीवेटर और ग्रेडर मशीन को आग लगा दी। एक्सीवेटर पूरी खराब हो चुका है। ग्रेडर को भी नुकसान हुआ है। यह सड़क साढ़े तीन करोड़ की लागत से बन रही है। इसके बाद माओवादी डेढ़ किलोमीटर दूर ओरसा गांव पहुंचे। यहां पथ निर्माण पथ निर्माण विभाग की 50 करोड़ की लागत से मेढ़ारी से ओरसापाठ तक बन रही सड़क में मुंशी का काम कर रहे गांव के ही अयूब खान (60) को नक्सलियों ने घर से उठाया। कुछ दूर ले जाकर पहले उसकी पिटाई की फिर गोली मार दिया।

May 2, 2025 #bastar naxalites areas, #bastar police, #bijapur naxal attack, #chattisgarh naxal attack, #chhattisgarh, #chhattisgarh naxal attack, #Chhattisgarh-Jharkhand border, #Jharkhand, #Munshi, #naxal attack, #naxal attack chhattisgarh, #naxal attack in bijapur, #naxal attack news, #Naxalites, #naxalites attack in bastar, #naxalites attack in bijapur, #naxalites attack in CG, #naxalites attack in Chhattisgarh, #Naxalites killed Munshi, #sukma naxal attack