jobफाइल फोटो

BOI Recruitment 2024: नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकारी क्षेत्र की अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया ने MMGS-II में स्पेशलिस्ट सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है। 15 रिक्त पदों भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकला है। उम्मीदवार 20 मार्च से 3 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या समकक्ष।
कम से कम तीन महीने के लिए कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट या इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी या
ग्रेजुएशन लेवल पर या उसके बाद एक सब्जेक्ट के तौर पर संबंधित पेपर अनिवार्य

पात्रता

कैंडिडेट की आयु कम से कम 25 साल
अधिकतम आयु सीमा 40 साल
आयु की गणना एक फरवरी 2024 से होगी

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर अभ्यर्थियों का सेलेक्शन इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन के आधार पर होगा

अनुभव

कैंडिडेट को सेना/नौसेना/वायु सेना में मैक्सिमम पांच साल की कमीशन सर्विस वाला एक अधिकारी होना चाहिए या उम्मीदवार कम से कम 5 साल की सेवा के साथ पुलिस उपाधीक्षक के पद से नीचे का पुलिस अधिकारी नहीं होना चाहिए।

Mar 27, 2024 #bank job, #bank job news, #chhattisgarh mein aane wali vacancy, #chhattisgarh teacher vacancy 2023, #chhattisgarh teacher vacancy 2023 eligibility, #hostel superintendent Recruitment, #JOB in boi, #Job in CG, #Job in Raipur, #jobs in india, #jobs vacancy in chhattisgarh, #packing jobs in chhattisgarh, #sarkari bharti, #sarkari job, #sarkari naukari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *