cm sai on bhupeshसीएम विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल

Lok Sabha Elections 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बयानबाजी का दौर एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं। पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिये शर्मनाक पर बयान पर सीएम विष्णुदेव साय ने आपत्ति जताया है।

उन्होंने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो मैं भी मोदी परिवार का सदस्य हूं, पहली लाठी मुझे मारे। कांग्रेसियों ने पहले भी मोदी को चौकीदार चोर है कहा था, जिसका जवाब देश की जनता ने अच्छे से दिया था। कांग्रेस के इस घटिया बयान का करारा जवाब जनता ही फिर से देगी। महासमुंद में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस से खुद को लाठी से मारने की चुनौती देते हुए कहा कि चरणदास महंत का देश के प्रधानमंत्री के ऊपर दिया गया बयान बहुत ही शर्मनाक है। हम कड़ी भर्त्सना करते हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा, यह मेरा सौभाग्य है कि मोदी के पहले कार्यकाल में मुझे उनके साथ पूरे 5 साल एक सांसद और राज्यमंत्री के रूप में काम करने का सुअवसर मिला। मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है। उन्होंने पहले 5 साल के कार्यकाल में गरीबों के हित के लिए काम किया। पूरे दस साल के शासन में मोदी जी ने देश के गांव, गरीब, किसान, मजदूर सबको समृद्ध बनाया।

जानें क्या कहा था महंत ने
चरणदास महंत ने राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नामांकन सभा के दौरान प्रधानमंत्री के विरुद्ध टिप्पणी करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई लाठी लेकर खड़ा हो सकता है तो वो भूपेश बघेल हैं, हम लोगों को लाठी चलाने वाला, नरेंद्र मोदी के सर को फोड़ने वाला आदमी चाहिए, जो भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव ही कर सकते हैं।
श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हमने मोदी की गारंटी में जो प्रमुख वादा था उसको सांय-सांय पूरा किया और सभी काम को सांय-सांय कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस का बाय-बाय हो रहा है। कांग्रेस में भगदड़ मची है, उनके लोग पार्टी छोड़ रहे हैं और भाजपा में शामिल हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का बाय-बाय करना है।

Apr 4, 2024 #cg bjp mission 2024, #CG Lok Sabha chunav, #CG Lok Sabha chunav 2024, #CG Lok Sabha Election, #CG Lok Sabha Election 2024, #cg mission 2024, #Charandas Mahant, #Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024, #Chhattisgarh news, #chunav 2024, #CM Vishnudeo Sai, #election 2024, #General Elections, #General Elections 2024, #lok sabha election, #lok sabha election 2024, #Parliament Elections, #PM narendra modi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *