durg news


DURG News: दुर्ग। लोग कैसे नियम-कायदे कानून का मजाक उड़ाते हैं। यह दुर्ग जिले में देखने को मिला है। जहां पर भू-माफिया खुलेआम दादागिरी कर रहा है और प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। कार्रवाई के नाम पर कछुये की चाल चल रहा है। पुलिस प्रशासन की खौफ न होने से भू-माफिया बेलगाम हैं।

कहीं पर भी कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला दुर्ग जिले के शांति नगर इलाके का है। यहां सड़क नंबर 26 वार्ड 10 में आम रास्ते में बाउंड्रीवाल बनाकर निर्माण कर दिया गया है। आने-जाने वाले आम रास्ते में अवैध निर्माण करने से मोहल्लेवाली परेशान हैं।

लोगों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर दुर्ग से की है। कार्रवाई न होता देख लोग सीएम विष्णुदेव साय से भी मामले की शिकायत करने की तैयारी में है। इसके अलावा इस मामले की शिकायत वैशाली नगर जोन कमिश्रर और थाना प्रभारी से की गई है। इसके बाद भी प्रशासन मौन है। कार्रवाई न करने से निर्माणकर्ता के हौसले बुंलद हैं। 15 फीट रोड पर निर्माण कार्य जारी है। शिकायत पत्र में लोगों ने चिन्हित स्थान का तत्काल सत्यापन कर अवैध निर्माण पर स्थगन आदेश जारी करने की मांग की है।

लोगों ने जनहित में आम रास्ता को मोहल्लेवासियों के लिए अतिक्रमणमुक्त करने और कांक्रीटीकरण कर सड़क बनाने की मांग की है। शिकायतकर्ता स्वरूप सिंह, दिलीप सिंह और मोहल्ले वालों ने बताया है कि नक्शा में जिस जगह को सड़क के लिए छोड़ा गया है, उस पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। फिलहाल, इसके खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की गई है पर अब तक विभाग मौन है। मामले में जांच शुरू नहीं हुई है। इस बीच निर्माण होने से आम रास्ता बंद है। दुर्ग कलेक्टर के निर्देश पर जांच होने के बाद ही साफ होगा कि जिस जमीन पर निर्माण हो रहा है। वह असल में सड़क की जमीन है या निजी जमीन है। तहसीलदार, आरआई और पटवारी की ओर से जांच करने के बाद ही सब कुछ साफ हो पायेगा।

रजिस्ट्री में है 15 फीट रोड, फिर भी बना दिया अवैध मकान
शिकायतकर्ता ने बताया है की जमीन की रजिस्ट्री और उसके पहले की रजिस्ट्री में भी 15 फीट रोड का जिक्र है। सीमांकन के प्रपत्रों में उत्तर दिशा चौहद्दी में 15 फीट रोड का उल्लेख है। इसी सड़क पर निर्माण किया जा रहा है, इससे रास्ता बंद हो जाएगा। निमार्णकर्ता हेमंत कुमार ने स्थाई पक्का निर्माण कर अपने निजी भू-खंड को भी शामिल कर लिया है। इस वजह से लोगों ने प्रशासन से जल्द मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन

शिकायत करने वालों को है जान का खतरा
शिकायत करने वालों ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए कहा है कि निर्माण के खिलाफ शिकायत किए हैं। इस वजह से उनके जान का खतरा भी है। 40 साल पुराने रास्ते को बंद किया जा रहा है। उन्होंने आरआई और पटवारी की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। भू-माफिया की ओर से मिलकर मोहल्ले के रास्ते को कब्जा किया जा रहा है।

कलेक्टर से तीन बार शिकायत, फिर भी कार्रवाई नहीं
इस मामले में मोहल्लेवासियों ने 2 मार्च 2021 को जिला अधिकारी के नाम से आवेदन दिया था। इसके बाद 5 जनवरी 2024 को भी जिला अधिकारी के नाम से शिकायत की गई। इसके बाद इसके बाद 19 फरवरी 2024 को भी इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई है। 40 साल पुराने रास्ते को कब्जा किया जा रहा है, जिस पर शासन-प्रशासन मौन धारण किया हुआ है। इस शिकायत की प्रतिलिपि मंत्री टैंक राम वर्मा, डिप्टी सीएम विजय बघेल, वैशाली विधायक रिकेश सेन, नगर पुलिस एसपी, नीरज पाल महापौर और अभिषेक मिश्रा वार्ड पार्षद से शांति नगर से भी की गई है।

Apr 19, 2024 #CG news, #Chhattisgarh news, #durg news, #Hindi news in CG, #Hindi news in Chhattisgarh, #Hindi news in Raipur, #land news, #raipur news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *