BJp Congressसांकेतिक तस्वीर

Bastar Lok Sabha election 2024: रायपुर। लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के निर्वाचन अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए 12 अभ्यर्थियों ने 18 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

पहले के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च को होगी। नाम वापसी की तिथि 30 मार्च 2024 है। प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत द्वितीय चरण के लिए 28 मार्च 2024 गुरुवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। द्वितीय चरण में महासमुंद,कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिये अभ्यर्थी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

द्वितीय चरण के तहत नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को होगी। नाम वापस की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 है। दूसरे चरण के के लिए 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा।

Mar 27, 2024 #cg bjp mission 2024, #CG Lok Sabha Election, #CG Lok Sabha Election 2024, #cg mission 2024, #Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024, #Chhattisgarh news, #chunav 2024, #election 2024, #General Elections, #General Elections 2024, #lok sabha election, #lok sabha election 2024, #Parliament Elections

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *