Budh grah mahadasha: बुध ग्रह की कृपा जिस व्यक्ति पर पड़ जाए, उसकी जिंदगी संवर जाती है। उसकी तकदीर बदल जाती है। भाग्योदय हो जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, हर ग्रह अपने निश्चित समय पर गोचर कर सभी 12 राशियों को प्रभावित करते हैं, जो मानव के जीवन और दैनिक क्रियाकलापों पर असर डालते हैं। ऐसे लोगों की तर्क शक्ति बेहतर होती है। ये लोग कारोबार में तगड़ा पैका कमाते हैं।
बुध ग्रह एक राशि में 25 दिन तक विधमान रहता है। इसके बाद दूसरी राशि में गोचर करता है। बुध को धन, बुद्धि, व्यापार, संवाद, शक्ति आदि का दाता माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है, वे तेज बुद्धि के होते हैं। इतना ही नहीं, ऐसे जातक कुंडली में बुध की महादशा शुरू होने पर तगड़ा लाभ कमाते हैं। जातक को व्यापार में खूब पैसा मिलता है।
दूसरी ओर अगर व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर स्थिति में हो तो व्यक्ति को नकारात्मक प्रभावों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों की बुद्धि भ्रमित हो जाती है। व्यक्ति अपने लक्ष्य से भटक जाता है। सही निर्णय नहीं ले पाता। व्यक्ति की बातचीत करने की कला कमजोर हो जाती है। लक्ष्य प्राप्ति में परेशानी होती है।
Mar 27, 2024