रायपुर। Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के शिकार बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर रात 10 बजे रायपुर पहुंचा। इस दौरान एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। समता कॉलोनी स्थित उनके निवास पर श्रद्धांजलि देने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। उनके रिश्तेदार, परिजन और अन्य लोग पहुंचे हुए हैं। इस दौरान कार से दिनेश मिरानिया की पत्नी नेहा मिरानिया, पुत्र शौर्य और पुत्री लक्षिता नजर आये।
वहीं एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, महापौर मीनल चौबे, विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, डॉ. वर्णिका शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।
विज्ञापन
कारोबारी दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार गुरुवार को सुबह 9 बजे राजधानी के मारवाड़ी श्मशान घाट में किया जायेगा। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत कई बीजेपी नेता शामिल होंगे।
समता कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया को आतंकियों ने उस दिन गोली मारी थी, जिस दिन उनकी शादी की सालगिरह थी। दिनेश पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ शादी की सालगिरह मना रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर अंधाधुन गोलियां बरसा दी।
Apr 23, 2025