CG Crime News: जांजगीर-चांपा। घरेलू विवाद में गुस्से में आकर लोग इतने आक्रोशित हो जाते हैं कि अपनों की हत्या करने से भी पीछे नहीं हटते। ऐसा ही मामला देखने को मिला है छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में।
यहां बड़े भाई को इतना गुस्सा आया कि उसने छोटे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है। घटना चांपा थाना क्षेत्र की है। घरेलू विवाद में समीर सूर्यवंशी ने अपने बड़े भाई राजू सूर्यवंशी की लोहे की तवा से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल लिया।
जिला अस्पलत में इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक राजू सूर्यवंशी अपने परिवार के साथ कुरूभाठा भूपदेवपुर रायगढ़ में जेएसडब्ल्यू में रहकर रोजी मजदूरी करता था। बधौदा गांव में माता पिता और भाई लोग एक ही घर में रहते थे। जनवरी माह 2024 को मृतक राजू सूर्यवंशी अपने परिवार के साथ बघौदा अपने घर आ गए।
26 मार्च को सुबह 7 बजे करीबन मृतक राजू सूर्यवंशी अपनी पत्नी को बोला रहा था कि वह काम खोजने के लिए रायगढ़ जाऊंगा तो मेरा पेंट शर्ट और पर्श को देने की बात कही। जहा पत्नी बोली कि पर्ष को नहीं देखी हूं,जिसपर दोनों पति पत्नी के बीच आपस में बातचीत हो रही थी। इस बीच राजू सूर्यवंशी का छोटा भाई समीर सूर्यवंशी आया और लड़ाई झगड़ा करने लगा। लोहे के तवा से सिर पर ताबड़तोड़ हमला मौत की नींद सुला दी।
Mar 27, 2024