mahtari vandan yojna2छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना

रायपुर। Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिये खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना के पंद्रहवीं किश्त जारी कर दी है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेश की 69.32 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 648.38 करोड़ रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी है।

छत्तीसगढ़ सरकार नेमहिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी। अब तक लगातार 15 माहों में 9788.78 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश की महिलाओं को प्रदाय की जा चुकी है। योजना के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील
महिला एवं बाल विकास विभाग ने हितग्राही महिलाओं से अपील की है कि वह अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं, ताकि राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। ज्ञात हो कि आधार कार्ड को हर 10 वर्षों में अपडेट करना अनिवार्य है। कई हितग्राहियों का भुगतान आधार इनएक्टिव होने के कारण निरस्त किया गया है। ऐसे हितग्राहियों को आधार केंद्र में जाकर पहचान एवं निवास प्रमाण-पत्र के साथ आधार अपडेट कराना जरूरी है ताकि अगली किश्त का भुगतान आसानी से हो सके।

May 2, 2025 #CG Mahtari Vandan Yojana, #CG Mahtari Vandan Yojana: mahtari vandan yojana, #chhattisgarh mahtari vandan yojana, #chhattisgrah mahatari vandan yojana, #Mahtari Vandan Yojana, #mahtari vandana yojana form kaise bhare, #mahtari vandana yojana kya hai, #mahtari vandana yojana online apply