Chandrashekhar Shukla on bhupesh baghel; CG Lok Sabha Elections 2024: कवर्धा। कवर्धा शहर के सरदार पटेल मैदान में शनिवार को आयोजित जनसभा में बीजेपी में शामिल होते ही चंद्रशेखर शुक्ला के सुर बदल गये।
उन्होंने मच से भरी सभा में कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल गोबर चोर हैं। चोरों के साथ काम करने में उन्हें परेशानी हो रही थी। इसलिए मोदी परिवार में शामिल हुआ हूं।
इस जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आने वाले थे। उनके आयोजन को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी थी, लेकिन उनका दौरा रद्द हो गया है। अब उनकी जगह एमपी के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय समेत अन्य नेता राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान सांसद संतोष पांडे के पक्ष में प्रचार किया।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा ने बताया कि मंच पर कांग्रेस और जोगी कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थामा। इनमें पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, कांग्रेस के मुंगेली जिला उपाध्यक्ष शोभराम कश्यप, प्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री सिद्धार्थ चंद्रा, मनोज कुमार(पार्षद प्रतिनिधि), पार्षद तीजन गेन्ड्रे, पार्षद ममता गेन्ड्रे, पार्षद संजय बर्मन, बिसेन बंजारे, कार्तिक कुमार, काशीराम बैगा, जोगी कांग्रेस से अश्वनी यदू, रंजीत वर्मा समेत दर्जनभर लोग शामिल हैं।
Apr 6, 2024