रायपुर। छत्तीसगढ़ के 70 लाख से अधिक महिलाओं को आज 10 मार्च को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल जुड़ कर महिलाओं के खातों में पैसा ट्रांसफर करेंगे। विष्णुदेव साय सरकार के नेतृत्व में मोदी की एक और गारंटी पूरा होने जा रहा है। भाजपा आज महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी करने जा रही है। वहीं इस योजना को लेकर प्रदेश कांग्रेस संचार के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने विष्णुदेव साय सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि तीन महीने बाद आज महतारी वंदन योजना का पहली किस्त डालने जा रही है। बीते तीन महीनों का क्या?
Mar 10, 2024