CG weather Update newsछत्तीसगढ़ में आज बरसेंगे बदरा

CG Weather Update: रायपुर। मौसम ने इन दिनों छत्तीसगढ़ में करवट फेरी है। पिछले दिनों मंगलवार और आज बुधवार को प्रदेशभर में बारिश और ओलावृष्टि हुई। इससे मौसम पूरी तरह ठंडा हो गया है। वहीं तेज धूप और भारी गर्मी गायब हो गई है।

प्रदेश में नमी हवाओं के चलने से ठंड बढ़ गई है। अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है । प्रदेश में गरज-चमक के साथ आंधी और ओलावृष्टि हुई है। कई इलाकों की सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई है।मौसम विभाग के मुबाबिक, प्रदेश में अगले 14 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले चार दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।

मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि एक चक्रवती परिसंचरण पश्चिम विदर्भ और आसपास के क्षेत्र पर स्थित है और औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत है एक ट्रफ हवा का विच्छेदन दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से लेकर पश्चिम विदर्भ और आसपास के क्षेत्र में उपरोक्त चक्रवर्ती परिसंचरण तक औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर फैला हुआ है इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम को मिजाज बदला हुआ है। वहीं प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ वर्जापत और अंधड़ चलने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश
छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश हो रही है। बुधवार को प्रदेश के कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। साथ ही अंधड़ चलने के साथ हल्की मध्यम बारिश के आसार हैं। बीते दोनों मंगलवार को राजधानी रायपुर समेत देशभर में हल्की मध्यम बारिश हुई है। ठंड हवाओं के साथ गरज चमक भी हुई।

दो दिन बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना
छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज दो दिनों बाद बदल सकता है। वहीं मौसम शुष्क रहने की भी संभावना है। इसके बाद अधिकतम तापमान में भी वृद्धि होने की संभावना है। प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दंतेवाड़ा में दर्ज किया गया है। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया है।

इन जिलो में जानें बारिश का हाल
बीते दिनों प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है। बारिश के मुख्य आंकड़े सेंटीमीटर में देखें तो अकलतरा, भाटापारा में 5-5 सेंटीमीटर, मस्तूरी, गंडई, सोनहत, कवर्धा में 4-4, बिल्हा, पामगढ़, साजा, जांजगीर, भिलाई, बिलासपुर, नवागढ़, मरवाही में 3-3, रायगढ़,शक्ति, घरघोड़ा,सारंगढ़, खरसिया, पुसौर, कोरबा में 2-2, दुर्ग, मुंगेली, मालखरौदा, तमनार, कसडोल, चंपा,बलौदा बाजार और डभरा में 1-1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

Mar 20, 2024 #CG Weather Update, #chhattisgarh today weather news, #chhattisgarh weather, #chhattisgarh weather news, #chhattisgarh weather news today, #chhattisgarh weather today, #chhattisgarh weather update, #Cold wave, #cold wave in CG, #extreme cold in CG, #havy cold, #havy cold Chhattisgarh, #havy rain in chhattisgarh, #havy rains IN CG, #havy rains in Raipur, #raipur weather, #raipur weather today, #raipur weather update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *