nitin dubeyसिंगर नीतिन दुबे

रायपुर। Singer Nitin Dubey new album, chollywood news; छत्तीसगढ़ के मशहूर मेलोडी किंग सिंगर, संगीतकार और अभिनेता नितिन दुबे का नया गीत ‘चांदनी 3’ रिलीज़ होते ही श्रोताओं के ज़ुबान पर चढ़ गया है और दर्शक इस गीत को बहुत ज़्यादा पसंद कर रहे हैं। दरअसल ‘चाँदनी 3’ नितिन दुबे के सदाबहार सुपरहिट गीत ‘हाय मोर चाँदनी’ का पार्ट 3 है जो 30 मार्च को नितिन दुबे ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर वर्ल्ड वाइड रिलीज़ हुआ है और रिलीज़ होते ही इस गीत को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

सुपरहिट गीतों का पर्याय है सिंगर नितिन दुबे और शर्मिला विश्वास की आवाज
नितिन दुबे और शर्मिला विश्वास ने एक साथ कई बड़े सुपरहिट गीत दिए हैं और जब भी इनका कोई गीत रिलीज़ होता है तो वो सुपरहिट का पर्याय माना जाता है। नीलपरी,गोंदा तोला रे,हाय रे मोर मुनगाकाड़ी,तोर बारात,चाँदनी 2,गुलमोहर जैसे कई ब्लॉकबस्टर गीत इनकी सिंगिंग जोड़ी दे चुकी है। इसी क्रम में नितिन दुबे द्वारा संगीतबद्ध चाँदनी 3 को उनके साथ गाया है सुप्रसिद्ध गायिका शर्मिला विश्वास ने और इस गीत के ऑफिशियल वीडियो में नितिन दुबे के साथ अभिनय किया है सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रितिका यादव ने। इस गीत के गीतकार हैं बुधराज चौहान एवं इस वीडियो एलबम के कोरियोग्राफर है राम यादव, वीडियो निर्देशक हैं दीप्तांशु छड़ीमली और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं राहुल विश्वकर्मा।

ब्लॉकबस्टर हिट है ‘चाँदनी’ सीरीज
बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार नितिन दुबे ने वैसे तो 2001 में अपना पहला गीत गाया था लेकिन उन्हें प्रसिद्धि और स्टारडम 2005 में रिलीज़ ‘हाय मोर चाँदनी’ एलबम से मिला था,इस एलबम में 8 गाने थे और इसके सभी गीत सुपरहिट हुए लेकिन इसके टाइटल ट्रैक ‘हाय मोर चाँदनी’ को दर्शकों का आज भी भरपूर प्यार मिलता है। संगीतप्रेमियों के डिमांड पे नितिन दुबे ने 2021 में हाय मोर चाँदनी का दूसरा पार्ट चाँदनी 2 रिलीज़ किया जिसे यूट्यूब पर करोड़ो व्यू प्राप्त हुए और ये वर्जन ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुआ तभी से दर्शक और श्रोतागण इसके तीसरे वर्जन की डिमांड करने लगे थे।पब्लिक और अपने फैन्स की इस डिमांड को पूरा करते हुए नितिन दुबे ने इसका तीसरा वर्जन “चाँदनी 3” रिलीज़ कर दिया है और रिलीज़ होते ही ये वर्जन भी सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है।

हमेशा सुपरहिट गीतों के लिए जाने जाते हैं नितिन दुबे
सिंगर नितिन दुबे को छत्तीसगढ़ी फ़िल्म एवं संगीत जगत में कार्य करते लगभग 25 वर्ष हो गए और पिछले दो दशक में नितिन दुबे ने अनगिनत सुपरहिट दिए हैं। रायगढ़ वाला राजा, चँदा रे, हाय मोर चाँदनी, का तैं रूप निखारे चंदैनी,हाय रे मोर कोचईपान,प्रथम वंदना,गौरी के लाला,चंद्रसेनी अमरकथा जैसे सैकड़ों सुपरहिट एलबम नितिन दुबे गा चुके हैं।आज वो बतौर छत्तीसगढ़ी गायक सबसे ज़्यादा सब्सक्राइबर वाले गायक हैं और गोल्डन प्ले बटन एवार्ड पाने वाले पहले सीजी सिंगर हैं।

Mar 30, 2025 #Anuj sharma, #Chandni, #Chhattisgarh famous melody king singer, #chhattisgarhi cinema, #chhattisgariya singer Nitin Dubey, #chollywood actors, #chollywood album, #chollywood cinema, #chollywood film, #chollywood movie, #chollywood news, #chollywood singer, #chollywood song, #Nitin Dubey, #Nitin Dubey album Chandni released, #Nitin Dubey new album, #singer Nitin Dubey