रायपुर। CG Nikay Chunav 2025:छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर दस नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में शाम 6 बजे तक पूरी तरह से मतदान खत्म हो चुका है। इन सभी निकायों में महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों के लिये मतदान हुए। प्रदेश 173 नगरीय निकायों में महापौर के लिये 79, पार्षद के लिये 1 हजार 889 और अध्यक्ष पद के लिए 606 प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो चुकी है, जो अब 15 फरवरी को खुलेगी। यानी 15 फरवरी को मतगणना होगी। इसके बाद मालूम चल जायेगा कि किसके सिर पर जीत का ताज सजेगा। छत्तीसगढ़ में शाम 4 बजे तक 68.1 फीसदी वोटिंग हुई है। इनमें महिलाओं का 67.8 प्रतिशत और पुरुषों का 64.06 प्रतिशत मतदान रहा। रायपुर नगर निगम में 4 बजे तक 44.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।

ईवीएम में तकनीकी खराबी, परिसीमन ने दिया जोर का झटका और लिस्ट से नाम गायब, वोट नहीं कर सके मतदाता
इस दौरान कई जगहों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कई स्थानों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी मिली, जिसे बाद में सुधार लिया गया। वहीं परिसीमन की वजह से कई वोटर्स का नाम दूसरे वार्ड में चला गया तो चुनाव आयोग की लापरवाही की वजह से कई के नाम ही लिस्ट से गायब हो गये। ऐसे में कई मतदाता परेशान दिखे। लोगों ने कहा कि वो अपडेट करवाने के लिये आवेदन दिया था । इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। कई के नाम ही लिस्ट से हट गया। ऐसे में वो मतदान नहीं कर पाये।


धमतरी जिले में मतदान करने पहुंचे शख्स की बूथ हार्ट अटैक से मौत हो गई। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 12 में वोटिंग के लिए पहुंचे कुंजबिहारी बेहोश हो गए थे। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


नगरपालिका निगम रायपुर के मतदान दल सफलतापूर्वक मतदान कार्य संपन्न कराकर वापस लौट रहे हैं।अभी तक शंकर नगर, श्याम नगर, तेलीबांधा, कटोरा तालाब स्थित मतदान केंद्रों से मतदान दल पहुंच चुके हैं।

बीजेपी से 5 और कांग्रेस से 4 महिला मेयर प्रत्याशी रहे चुनावी रण में
इस बार मेयर के लिये बीजेपी-कांग्रेस से नौ महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा हैं। भाजपा ने जहां पांच महिलाओं को महापौर की टिकट दी है, तो वहीं कांग्रेस ने चार महिलाओं को महापौर प्रत्याशी पर भरोसा जताया है।

बीजेपी की महिला महापौर प्रत्याशी
रायपुर से मीनल चौबे- सामान्य
बिलासपुर से पूजा विधानी- अपिव
दुर्ग से अलका बाघमार- अपिव
कोरबा से संजू देवी राजपूत- सामान्य
अंबिकापुर से मंजूषा भगत- अजजा

कांग्रेस की महिला महापौर प्रत्याशी
रायपुर से दीप्ती प्रमोद दुबे- सामान्य
रायगढ़ से जानकी काटजू- अजा
कोरबा से उषा तिवारी- सामान्य
दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू – सामान्य

इन नगर निगम में हुई वोटिंग
छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में आज मतदान हुए। इनमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर धमतरी, राजनांदगांव, रायगढ़ नगर निगम शामिल हैं।

नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में हुआ मतदान
छत्तीसगढ़ के 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में मतदान हुआ।

दस नगर निगमों में बीजेपी कांग्रेस के ये मेयर प्रत्याशी रहे आमने-सामने
रायपुर नगर निगम से बीजेपी की मीनल चौबे के सामने कांग्रेस की दिप्ती प्रमोद दुबे
दुर्ग नगर निगम से बीजेपी की अलका बाघमार के सामने कांग्रेस की प्रेमलता पोषण साहू
बिलासपुर नगर निगम से बीजेपी की पूजा विधानी के सामने कांग्रेस के प्रमोद नायक
अंबिकापुर नगर निगम से बीजेपी की मंजूषा भगत के सामने कांग्रेस के अजय तिर्की
राजनांदगांव नगर निगम से बीजेपी के मधुसूदन यादव के सामने कांग्रेस के निखिल द्विवेदी
धमतरी नगर निगम से बीजेपी के जगदीश रामू रोहरा के सामने कांग्रेस के विजय गोलछा
जगदलपुर नगर निगम से बीजेपी के संजय पांडे के सामने कांग्रेस के मलकीत सिंह गेंदू
रायगढ़ नगर निगम से बीजेपी के जयवर्धन चौहान के सामने कांग्रेस के जानकी काटजू
कोरबा नगर निगम से बीजेपी के संजू देवी राजपूत के सामने कांग्रेस की उषा तिवारी
चिरमिरी नगर निगम से बीजेपी के राम नरेश राय के सामने कांग्रेस के विनय जायसवाल

बीजेपी की महिला महापौर प्रत्याशी

रायपुर से मीनल चौबे- सामान्य
दुर्ग से अलका बाघमार- अपिव
कोरबा से संजू देवी राजपूत- सामान्य
अंबिकापुर से मंजूषा भगत- अजजा
बिलासपुर से पूजा विधानी- अपिव

कांग्रेस की महिला महापौर प्रत्याशी

रायगढ़ से जानकी काटजू- अजा
कोरबा से उषा तिवारी- सामान्य
दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू – सामान्य
रायपुर से दीप्ती प्रमोद दुबे- सामान्य

अब पंचायत चुनाव की बारी
अब जिला पंचायत के 433 सदस्य और जनपद पंचायत के 2 हजार 973 पदों के लिए भी चुनाव कराये जाएंगे। वहीं ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 11 हजार 672 और वार्ड पंच पद के लिए 1 लाख 60 हजार 180 पदों पर मतदान कराए जाएंगे।

Feb 11, 2025 #CG Panchayat election, #CG Panchayat election 2024, #CG three-tier panchayat elections, #Chhattisgarh Municipality, #Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav, #Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav 2025, #Chhattisgarh Nagriya Nikay election, #Chhattisgarh Panchayat election, #Chhattisgarh Panchayat election 2025, #Chhattisgarh Urban Body Election, #local bodies election, #Panchayat election Reservation, #Raipur  Municipality, #raipur chairman, #raipur Mayor election, #raipur nagar nigam, #raipur nagar nigam Election 2025, #Raipur Nagar Nigam Election 2025: raipur nagar nigam, #raipur news