ramnami cammunityमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से रामनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

CM vishnudev sai; रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मंगलवार को उनके निवास परिसर में छत्तीसगढ़ रामनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने रामलला दर्शन योजना की शुरुआत के लिए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अयोध्या म के लिए श्रद्धालुओं को लेकर विशेष ट्रेन रवाना हो रही है।

उन्होंने कहा कि एक बार में लगभग 850 दर्शनार्थी प्रभु श्री रामलला के दर्शन को आयोध्या जा रहे हैं। इस यात्रा में श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन सहित सभी सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। हमारी सरकार छत्तीसगढ़ के सभी श्रद्धालुओं को प्रभु श्री रामलला के दर्शन पूरे शासकीय खर्च पर करवाएगी। इस अवसर पर रामनामी समाज से महेत्तर राम, रामबिलास, मसीराम,गंगाराम,शोभाराम, नंदिनी वर्मा, भूरी बाई सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Mar 12, 2024 #CG government, #CG news, #Chhattisgarh news, #cm sai, #cm vishnudev sai, #raipur news, #ramnami, #Ramnami Samaj, #vishnu dev sai