मुख्यमंत्री विष्णुदेव सायमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

डौंडीलोहारा। Chhattisgarh news: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बालोद जिले के डौंडीलोहारा में प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार और घोटाले की सारी हदें पार कर दी थी।

प्रदेश में जमकर शराब घोटाला किया, जिसके दो काउंटर थे। एक काउंटर का पैसा कांग्रेस सरकार के खाते में और दूसरे काउंटर का पैसा सोनिया-राहुल के एकाउंट में जाता था। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बना दिया था।भूपेश बघेल को घेरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महादेव सट्टा एप बंद न हो, चलता रहे इसके लिए भूपेश बघेल पर 508 करोड़ रूपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप लगा है। जिस पर एफआईआर भी दर्ज हुई है। ये छत्तीसगढ़ के लिए कितनी शर्म की बात है। कांग्रेस सरकार ने महादेव सट्टा एप से प्रदेश के बच्चों के भविष्य को बर्बाद कर दिया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि मोदी जी ने 10 साल में गांव, गरीब, किसान, मजदूर सबकी सेवा की, उनको आर्थिक रूप से सशक्त बनाया। मोदी सरकार सदैव गरीबों के लिए समर्पित रही है।
मुख्यमंत्री बोले कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका है इसलिए प्रभु राम हम सबके भांचा हैं। भव्य राम मंदिर के निर्माण से पूरे छत्तीसगढ़ वासी खुश हैं और गौरवान्वित हैं। मोदी जी ने पूरी दुनिया में 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान बढ़ाया। इसलिए हम सबका कर्तव्य है कि उनको तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं।

Mar 29, 2024 #cg bjp mission 2024, #CG Lok Sabha chunav, #CG Lok Sabha chunav 2024, #CG Lok Sabha Election, #CG Lok Sabha Election 2024, #cg mission 2024, #Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024, #Chhattisgarh news, #chunav 2024, #election 2024, #General Elections, #General Elections 2024, #lok sabha election, #lok sabha election 2024, #Parliament Elections

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *