Pahalgam Terror Attack,ग्राफिक

रायपुर। CM sai on Pahalgam terrorist attack: मुख्यमंत्री साय ने घोषणा की कि राज्य सरकार दिवंगत मिरानिया जी के शोकाकुल परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में रायपुर के श्री दिनेश मिरानिया जी की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए इसे प्रदेश के लिए एक अपूरणीय क्षति कहा।



उन्होंने कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ इस दुःखद घड़ी में मिरानिया परिवार के साथ है। यह केवल एक परिवार की नहीं, पूरे समाज की क्षति है। साय ने कहा कि जो आतंकवादी इस जघन्य कृत्य के दोषी हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा अवश्य मिलेगी। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि देश की सुरक्षा एजेंसियाँ इस मामले में शीघ्र न्याय सुनिश्चित करेंगी।

May 2, 2025 #businessman Dinesh Mirania, #CG government, #CG news, #Chhattisgarh government, #CM Vishnudeo, #CM Vishnudeo Sai, #jammu kashmir attack, #jammu kashmir news, #jk terror strike, #kashmir terrorism, #pahalgam attack, #Pahalgam Jammu and Kashmir, #pahalgam terror attack, #pahalgam terrorist attack, #raipur businessman Dinesh Mirania, #raipur news, #terrorist attack jk, #terrorists attack