रायपुर। Pahalgam terrorists attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों पर कायर आतंकियों ने हमला किया है। हमले में हताहत हुए पर्यटकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। घायलों में रायपुर के भी एक व्यक्ति हैं, ऐसा समाचार आया है। उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये गये हैं। निस्संदेह आतंकवादियों के नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे, सुरक्षाबल के जवान इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।
आतंकी हमले कायराना करतूत: किरण सिंहदेव
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना करतूत बताया है। आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है। आतंकी हमले में मृतकों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। श्रीदेव ने कहा कि आतंकवादियों की इस कायराना करतूत का करारा जवाब देकर इन आतंकियों का समूल उन्मूलन करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है। मोदी के निर्देश के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुँच चुके हैं और हालात का जायजा लेकर अतंकियों के खिलाफ हरसंभव उपायों पर काम करेंगे।