cm road accidentदुर्ग बस हादसे में घायलों से मिलने रायपुर एम्स पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय

Durg road accident: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आज बुधवार को अस्पताल में जाकर मरीजों से मुलाकात की।

सीएम साय ने एम्स में चल रहे घायलों को हाल-चाल जाना और बेहतर इलाज के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि कल बस दुर्घटना में 12 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई। 10 लोग एम्स में भर्ती हैं। हम उनसे मिलने आए हैं। बेहतर से बेहतर इलाज हो रहा है।

सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि “कल बस दुर्घटना में 12 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई। 10 लोग AIIMS में भर्ती हैं, हम उनसे मिलने आए हैं। बेहतर से बेहतर इलाज हो रहा है…मृतक परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 10 लाख रुपए कंपनी दे रही है। इलाज का खर्च भी कंपनी और सरकार वहन करेगी। घटना की न्यायिक जांच की घोषणा की गई है।”

साय ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही शासन-प्रशासन, कलेक्टर, एसपी मौके पर रात में ही पहुंचे। साथ ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी रात में ही एस्म पहुंचे थे। इस घटना पर पीएम नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल समेत कई लोगों ने संवेदना व्यक्त की है। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि मृतक परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 10 लाख रुपए कंपनी दे रही है। इसके आलावा इलाज का खर्च भी कंपनी और सरकार वहन करेगी। इस घटना की न्यायिक जांच की घोषणा कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जो कोई भी दोषी होगा, उसे बक्शा नहीं जाएगा। इस तरीके की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इस पर विचार किया जाएगा।

Apr 10, 2024 #CG bus accident, #CG road accident, #Chhattisgarh road accident, #CM Vishnudeo Sai, #Durg bus accident, #durg road accident, #Raipur AIIMS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *