land registryसांकेतिक तस्वीर

Business news, cg news: रायपुर। छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए खुशखबरी है। अब आप लोकसभा चुनाव को लेकर लगे आचार संहिता में भी आसानी से अपनी जमीन की रजिस्ट्री करा सकेंगे। छुट्टी के दिन भी प्रदेश के पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे।

राज्य के सभी पंजीयन कार्यालयों में कम्प्यूटरीकृत एनजीडीआरएस प्रणाली से पंजीयन कार्य हो रहा है। इस महीने के अंतिम सप्ताह में 29 से 31 मार्च तक शासकीय अवकाश है, लेकिन अचल संपत्ति के खरीदी बिक्री से संबंधित दस्तावेजों के पंजीयन के लिए पक्षकारों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय वर्षान्त के अवकाश दिवसों 29 से 31 मार्च में भी खुले रहेंगे।

पंजीयन के लिए पक्षकारों को स्टाम्प प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए ई-स्टाम्प काउंटर भी अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे। मार्च में 16 मार्च के बाद सभी शनिवार एवं रविवार को भी पंजीयन कार्यालयों में पंजीयन कार्य होने से पक्षकारों को सुविधा हुई है। मार्च माह में प्रतिवर्ष सर्वाधिक दस्तावेजों का पंजीयन होता है।

आम दिनों की अपेक्षा प्रतिदिन लगभग दो से तीन गुना दस्तावेज पंजीयन के लिए प्रस्तुत होते है, इसे ध्यान में रखते हुए इस वित्तीय वर्ष में मार्च माह में प्रतिदिन निर्धारित अपाईन्टमेंट की सीमा में भी वृद्धि करते हुए प्रातः 10 बजे से शाम 7 बजे तक अपाईन्टमेंट की सुविधा प्रदान की गई है। सामान्य दिवस में 5 बजे तक का ही अपाईन्टमेंट होता है। अवकाश दिवस में पंजीयन कार्य होने से वित्तीय वर्ष में ही पंजीयन कराने के इच्छुक पक्षकारों को सुविधा होने के साथ ही विभाग को प्राप्त होने वाले राजस्व में भी वृद्धि होगी।

Mar 27, 2024 #bank, #CG government, #chhattisgarh, #holiday in chhattisgarh, #holidays, #land Registration, #Registration office, #Registration office chhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *