job NEWSसांकेतिक तस्वीर

रायपुर। JOB News, sarkari naukari: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र की ओर से स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 15 अप्रैल 2025 को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा।

इस जॉब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक मोनेट टॉक बिजनेस एवं पीवीआर इनोक्स लिमिटेड रायपुर की ओर से 12वी उत्तीर्ण, स्नातक (बी.कॉम) और आईटीआई (इलेक्ट्रॉनिक) आवेदकों की भर्ती सेल्स जॉब, बैक ऑफिसर, टेली कॉलर, सर्विस एसोसिएट, टेक्निशियन एवं एक्सिक्यूटिव एकाउंट आदि के 34 पदों पर रू. 15,000/- से 26,000/- प्रतिमाह वेतनमान पर भर्ती होगी।

इस जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा /आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।

Apr 13, 2025 #bank job, #bank job news, #chhattisgarh, #chhattisgarh mein aane wali vacancy, #chhattisgarh teacher vacancy 2023, #chhattisgarh teacher vacancy 2023 eligibility, #hostel superintendent Recruitment, #Job in CG, #JOB in chhattisgarh, #Job in Raipur, #JOB News, #jobs in india, #jobs vacancy in chhattisgarh, #packing jobs in chhattisgarh, #sarkari bharti, #sarkari job, #sarkari naukari