pawan singhभोजपुरी स्टार पवन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा

Lok Sabha Elections 2024: नई दिल्ली। हर बार की तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव में बॉलीवुड सितारे और भोजपुरी एक्टर्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कई सीटों पर राजनीति के धुरंधरों को मात देने के लिए चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। परदे पर अपना जलवा बिखेरने के बाद अब राजनीति के मैदान में भी अपना किस्मत आजमा रहे हैं। इन्हीं में से एक है भोजपुरी के जाने माने एक्टर और पॉवर स्टार पवन सिंह।

उन्होंने बिहार की काराकाट सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। काराकाट सीट बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के हिस्से आई है। इस सीट से आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा खुद चुनाव मैदान में हैं। अब भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की एंट्री के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि वह किसका खेल बिगाड़ सकते हैं। बीजेपी ने शुरुआत में पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने में मना कर दिया था।

पवन सिंह से भिड़ेंगे कुशवाहा जाति के दो उम्मीदवार

काराकाट सीट से कुशवाहा जाति के दो उम्मीदवार मैदान में हैं और यहां से बीजेपी की सहयोगी पार्टी का उम्मीदवार हैं। ऐसे में अगर बीजेपी के कोर वोटर सवर्ण अगर पवन सिंह के साथ गए तो उपेंद्र कुशवाहा को इसका नुकसान हो सकता है। अब राजपूत उम्मीदवार की एंट्री से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। पवन सिंह की एंट्री के बाद काराकाट सीट से कोई एनडीए के लिए झटका बता रहा है तो कोई यह भी कह रहा है कि इससे चुनाव पर कोई खास असर नहीं पड़ने वाला। पवन सिंह जिस राजपूत जाति से आते हैं, उसका समर्थन बीजेपी को अधिक मिलता रहा है।

Apr 11, 2024 #Bhojpuri power star pawan singh, #bhojpuri star pawan singh, #chunav 2024, #election 2024, #General Elections, #General Elections 2024, #Karakat loksabha seat, #lok sabha election, #Parliament Elections, #pawan singh, #Upendra Kushwaha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *