Voter Awareness Campaign: बिलासपुर। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत वोटिंग को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वंयसेवकों ने अनोखे अंदाज में यात्रियों को मतदान के लिए जागरूक किया। वीवीआईपी गेट के सामने दक्षिण पूर्व रेलवे हरी झंडी, इंजन के चित्रों के साथ रंगोली डिजाइन किया
यात्रियों को सात मई को चुनाव में सबसे पहले वोट देने अपील की। रेलवे स्टेशन में इन दिनों स्वीप वाकथान के अंतर्गत अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इन्हीं में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वंयसेवकों ने रेलवे कालोनी और यात्रियों को रंगोली के माध्यम से मतदान करने जागरूकता संदेश दिया। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक स्लोगन भी लिखे।