durg road accidentछत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बड़ा सड़क हादसा

Durg road accident: रायपुर/दुर्ग। बीती रात छत्तीसगढ़ में हुई सड़क दु्र्घटना से पूरा देश दहल गया। सबकी नजर इस खबर पर है। दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस मंगलवार की रात 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में में एब तक 15 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं 15 से अधिक लोग घायल हैं। 15 घायलों में से 10 गंभीर हैं। सभी घायलों का रायपुर एम्स, एपेक्स, ओम हॉस्पिटल और अन्य अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश कर दिए हैं। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है, घाटनस्थल पर जाकर पुलिस विभाग जांच करेंगे और भविष्य इस प्रकार घटना न हो उसके के लिए उचित कदम उठाया जाएगा।

मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए, एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान

मामले में केडिया डिस्टलरी कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए, एक सदस्य को नौकरी और घायलों का पूरा खर्च उठाने की बात कही है। सभी घायलों को एम्स, एपेक्स ओम और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बस में कुल 40 लोग सवार थे। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। रातभर टॉर्च और मोबाइल के फ्लेस से रेस्क्यू चल रहा है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि जो भी इस मामले में दोषी होंगे, उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी।

कुम्हारी थाना क्षेत्र में निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस मंगलवार की रात 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में में 12 कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक लोगो घायल बताया जा रहा है बस पहले पोल को टक्कर मारते हुए खाई में पलट गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन,पुलिस विभाग और एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर बस में फंसे लोगो को बाहर निकलने का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी लोगो को बाहर निकलकर कुम्हारी के शासकीय अस्पताल भिजवाया गया ।

कुम्हारी के केडिया डिस्टलरी कंपनी के कार्य करने वाले कर्मचारी 8 बजे छुट्टी होने के बाद बस में सवार होकर अपने घर जाने के निकले लेकिन 200 मीटर आगे ही आए थे सड़क किनारे लगे पोल से टक्कर कर बस खाई में जा पलटी। बस में करीब 30 से 35 कर्मचारी सवार थे बस के दुर्घटनाग्रस्त से बस में सवार 12 लोगो की मौत हो गई मृतकों में 3 महिलाए शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

इस घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, लोकसभा के प्रत्याशी विजय बघेल और राजेन्द्र साहू समेत कई जनप्रतिनिधि कुम्हारी अस्पताल पहुंचे लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल और राजेन्द्र साहू ने इस घटना को दुख है और घायलों का बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन विभिन्न अस्पतालों को भर्ती कराया है।

मृतकों के परिजन पहुंचे अस्पताल
इस घटना में मृतकों में कौशल्या निषाद,राजू ठाकुर,त्रिभुवन पांडेय,मनोज ध्रुव, मिकू भाई पटेल, कृष्णा,राम बिहारी यादव,कमलेश देशलहरे,परमानंद तिवारी, पुष्पा देवी पटेल,शांति बाई देवांगन और अमित सिन्हा शामिल है। इस की सूचना मिलते ही परिजन भी बड़ी संख्या में अपने लोगो को देखने अस्पताल पहुंचे पुलिस ने भीड़ को देखने हुए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान अस्पताल में तैनात कर दिए थे।

पीए मोदी ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जाना हाल चाल
दुर्ग के कुम्हारी के पास एक निजी कंपनी के हुई बस दुर्घटना के घायल कर्मचारियों से आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने AIIMS पहुंचकर मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। चिकित्सकों को घायल कर्मचारियों के समुचित ईलाज का प्रबंध करने को कहा और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इससे पहले सीएम ने कहा कि ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के ईलाज का समुचित प्रबंध किया गया है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

Apr 10, 2024 #12 people died in durg, #accident news, #accident news in chhattisgarh, #accident news in durg, #durg road accident, #PM narendra modi, #raipur accident, #raipur accident news, #raipur car accident, #raipur ring road accident, #raipur road accident news, #road accident in CG, #road accident in durg, #road accident news, #truck accident news in raipur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *