yoga

Yoga news: नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से 50 दिन पहले बृहस्पतिवार को गुजरात के सूरत में सात हजार से अधिक लोगों ने एक साथ योगभ्यास किया।

केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने यहां बताया कि इस योगाभ्यास में सचिव वैद्य राजेश कोटेचा के साथ-साथ आयुष मंत्रालय के उप महानिदेशक सत्यजीत पॉल, इंटर-यूनिवर्सिटी एक्सेलेरेटर सेंटर, नयी दिल्ली और इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर योगिक साइंसेज, बेंगलुरु के निदेशक प्रो. अविनाश चंद्र पांडे और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) के निदेशक वैद्य डॉ. काशीनाथ सामगंडी भी उपस्थित रहे। कोटेचा ने कहा कि योग ने दुनिया का ध्यान खींचा है और योग दिवस, 2023 में दुनिया भर में 23.5 करोड़ से अधिक लोगों ने योग किया। इस वर्ष यह भागीदारी निश्चित रूप से काफी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से 25 दिन पहले बोधगया में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एमडीएनआईवाई ने हजारों कुशल योग गुरु तैयार करके देश में योग के परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

May 2, 2024 ##yoga, #latest news in hindi, #mahesh bhai savani surat contact number, #mahesh savani biography in hindi, #records in yoga, #surat, #surat set new guinness book of record, #surat shabd yoga, #surat world record, #surat world records

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *