moter Pride school साईं सिटी कॉलोनी सांकरा में स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान

दुर्ग। Earth Day 2025:अर्थ डे के अवसर पर मदर प्राइड सीनियर सेकेंडरी स्कूल खमरिया (मोतीपुर) की ओर से एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत विद्यालय की ईको क्लब टीम के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण, जल संरक्षण, मिट्टी की सुरक्षा, वर्षा जल संचयन एवं स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर लोगों को जागरूक किया।

अभियान के दौरान विद्यार्थियों ने स्थानीय कॉलोनी में रैली निकालकर जनजागरूकता फैलाई। साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह गतिविधियाँ ‘सोसायटी साई सिटी, (सांकरा) क्षेत्र में संपन्न हुईं।

विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम सफल रहा। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में प्रेरणा देते हैं। साईं सिटी कॉलोनी सांकरा के देवेंद्र जैन ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से पर्यावरण प्रेम का संदेश जाता है। विद्यालय का यह प्रयास बेहद सराहनीय है। कॉलोनीवासियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की है।

Apr 22, 2025 #durg news, #Earth Day, #Earth Day 2025, #Education news., #Mother Pride School, #Sai City Colony Sankara, #sai city shankara