दुर्ग। Mother Pride School motipur: मदर प्राइड सीनियर सेकेंडरी स्कूल खमरिया (मोतीपुर) की ओर से अर्थ डे पर 22 अप्रैल 2025 के अवसर पर एक विशेष जागरूकता अभियान की घोषणा की गई है। इस अभियान के तहत विद्यालय के ईको क्लब टीम के छात्र-छात्राएं पर्यावरण, मिट्टी, जल, वर्षा जल संचयन एवं स्वच्छता जैसे विषयों पर लोगों को जागरूक करेंगे।
इस तारतम्य में विद्यालय की ओर से ‘सोसायटी साई सिटी, पाहंदा, (सांकरा) क्षेत्र में रैली निकाली जायेगी। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को पृथ्वी संरक्षण, जल एवं मिट्टी की सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन के प्रति जागरूक करना है।
देवेंद्र जैन ने बताया कि रैली निकालने की अनुमति के लिये पत्र प्रस्तुत किया गया है। इस मामले में विद्यालय प्रशासन का मानना है कि बच्चों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है और यही प्रयास इस अभियान का मूल है। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण भी बच्चों के साथ उपस्थित रहेंगे।
Apr 21, 2025