सुशील आनंद शुक्लासुशील आनंद शुक्ला

रायपुर । CG News: ‘कांग्रेस सरकार में मंजूर, पीएम आवास का उद्घाटन कर गए पीएम मोदी’; कांग्रेस ने साधा निशाना; बोली- झूठ से गिरती है प्रधानमंत्री पद की गरिमाछत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मोदी के हाथों जिन तीन लाख प्रधानमंत्री आवास का उदघाटन साय सरकार ने करवाया है उनकी स्वीकृति कांग्रेस सरकार के समय हुई थी। कांग्रेस सरकार के समय मंजूर और बनाए गए प्रधानमंत्री आवास का पीएम मोदी उदघाटन करके चले गये।

उन्होंने कहा कि साय सरकार ने तो सवा साल में एक भी प्रधानमंत्री आवास बनाया ही नहीं है। कांग्रेस भाजपा सरकार को चुनौती देती है जिन तीन लाख हितग्राहियों के मकानों के उदघाटन का कार्यक्रम रखा गया था उनके नाम और उनको पहली किस्त कब जारी हुआ था सार्वजनिक किया जाय हकीकत सामने आ जाएगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री नक्सल नियंत्रण पर अपनी सरकार की पीठ थपथपा रहे जबकि हकीकत यह है कि राज्य में नक्सलवाद पर प्रभावी नियंत्रण कांग्रेस सरकार के समय लाए गए विश्वास विकास सुरक्षा के मूल मंत्र के कारण संभव हो सका। बस्तर के आम लोगों का विश्वास कांग्रेस की सरकार ने जीता था दूरस्थ इलाकों में सुरक्षा बलों के केम्प बनाए गए सड़क पुलिया बनाए गए अस्पताल स्कूल बनाए गए वनोपजो के वैल्यू एडिशन के रोजगार के अवसर बढ़ाए गए थे तब आज सुरक्षा बलों को सफलता मिल रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री विधानसभा चुनाव के समय मोदी की गारंटी पर क्यों मौन रहे सवा साल हो गए आज भी मोदी की गारंटी के एक भी वायदे पूरे नहीं हुए। चुनाव के समय भरे मंच से शराब बंदी के लिए भाषण देने वाले मोदी शराब बंदी पर कुछ नहीं बोले आज साय सरकार भ्रष्टाचार की काली कमाई में डूबी है मोदी चुप रह के उसका समर्थन कर रहे।

Mar 30, 2025 #BJP government, #Central government, #CG news, #Chhattisgarh government, #Chhattisgarh news, #Hindi news in CG, #Hindi news in Chhattisgarh, #Hindi news in Raipur, #Modi government, #Narendra modi, #Narendra Modi CG visit, #Narendra Modi chhattisgarh visit, #Narendra Modi raipur visit, #Nationallook, #nationallook news, #nationallook.com, #PM modi, #PM narendra modi, #PM Narendra Modi Chhattisgarh visit, #raipur news, #Vishnudeo Sai