बीजापुर। छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र व तेलंगाना सीमा पर पिछले 30 घण्टो से लगातार रुक रुक मुठभेड़ चल रही है। नक्सलियों की बटालियन नम्बर 1 के लीडर हिड़मा सहित कई नक्सलियों को जवानों द्वारा घेरे जाने की खबर मिल रही है। लेकिन अभी तक पुलिस अधिकारियों के द्वारा मुठभेड़ को लेकर किसी भी तरह की कोई पुष्टि नहीं कि गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ व तेलंगाना की सीमा पर स्थित बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा व पुजारी कांकेर की पहाड़ियों में पिछले 30 घण्टो से लगातार रुक रुक मुठभेड़ हो रही है। बताया जा रहा है कि जवानों ने नक्सलियों के बटालियन नम्बर 1 के लीडर हिड़मा व कई बड़े नक्सलियों को घेर रखा है। खबर के मुताबिक मुठभेड़ स्थल के इर्दगिर्द हेलीकॉटर से नक्सलियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।
जवानों के लिए रसद तेलंगाना के मुलुगु जिले के वेंकटापुरम मंडल से हेलीकॉटर से पहुचाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की खबर है। इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ की डीआरजी, बस्तर फाइटर व सीआरपीएफ, तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स और महाराष्ट्र की सी 60 के करीब 1500 जवान शामिल है। वही दूसरी ओर यह भी अपुष्ट खबर मिल रही है कि जवानों ने उस इलाके से नक्सलियों द्वारा बिछाई गई आईईडी को बरामद कर निष्क्रिय किया है। बीजापुर और तेलंगाना में सेना के हेलीकॉटर से जवानों को मुठभेड़ स्थल पहुंचाए जाने की भी जानकारी सामने आ रही हैं। फिलहाल इस पूरे मामले की किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई पुष्टि नही। की है।
Apr 23, 2025