PM Modi cabinet meetingपीएम मोदी कैबिनेट बैठक में लिया गया अहम फैसला

नई दिल्ली। PM Modi cabinet meeting: केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही जाति जनगणना करायेगी। जनगणना के साथ ही जाति जनगणना कराने का भी फैसला लिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि आने वाली जनगणना में जातियों की गणना भी कराई जाएगी।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में ‘सुपर कैबिनेट’ मीटिंग हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल के कुछ टॉप मंत्री मौजूद रहे। इसमें जाति जनगणना समेत कई अहम फैसले लिए गए। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्र सरकार ने शिलांग से सिलचर के बीच नए हाईवे के निर्माण को मंजूरी दे दी है, जिसकी कुल लागत 22,864 करोड़ रुपये होगी। इसके साथ ही 2025-26 गन्ना सत्र के लिए किसानों को राहत देते हुए 355 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को भी मंजूरी दी गई है।

कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अगली जनगणना में जातीय गणना को शामिल किया जाएगा। यह एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि अब तक जातीय जनगणना मूल जनगणना का हिस्सा नहीं रही है। उन्होंने कहा, “कुछ राज्यों ने जातीय सर्वे अपने स्तर पर किया है, लेकिन सामाजिक ताने-बाने को समझने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण जरूरी है। CCPA ने तय किया है कि अब जातियों की गिनती अगली जनगणना में की जाएगी, किसी अलग सर्वे के तहत नहीं।”

May 2, 2025 #Amit shah, #BJP government, #caste census, #Central government, #CG BJP, #Chhattisgarh news, #conduct caste census, #Draupadi Murmu, #Jagdeep Dhankhar, #JP nadda, #mallikarjun kharge, #Modi government, #Narendra modi, #nitin nabin, #om mathur, #PM modi, #PM Modi cabinet meeting, #PM narendra modi, #priyanka gandhi, #Rahul Gandhi, #Rajnath singh, #Sonia Gandhi, #yogi adityanath