Pahalgam Terrorist AttackPahalgam Terrorist Attack

रायपुर। Terrorist Attack in Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक बिजनेसमैन को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। जम्मू-कश्मीर में दिवंगत हुए
दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर आज रात 9 बजे तक रायपुर पहुंचने की संभावना है।

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिनेश मिरानिया (अग्रवाल) का पार्थिव शरीर दोपहर 11.45 बजे श्रीनगर से फ्लाइट 6E 2356/ 6E 5138 श्रीनगर से नई दिल्ली लाया जाएगा। इसके बाद नई दिल्ली से शव को रात करीबन 9 बजे रायपुर लाया जाएगा। शव के साथ दिवंगत की पत्नी नेहा मिरानिया, बेटा शौर्य, बेटी लक्षिता, भाई नरेश अग्रवाल और भतीजा केशव अग्रवाल विमान से रायपुर आएंगे।

घटना के बाद कारोबारी दिनेश मिरानिया की पत्नी, बेटी और बेटे ने पहलगाम पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बातचीत में आतंकवादियों के नापाक करतूतों और क्रूरता की जानकारी दी। इस हमले में रायपुर-भिलाई के 70 लोग फंसे हैं, जिन्हें श्रीनगर में सुरक्षित ठहराया गया ह।

बताया जाता है कि आतंकियों ने दिनेश मिरानिया की पत्नी, बेटे और बेटी के आंखों के सामने ही गोली मारी। उनका पार्थिव दिल्ली से फ्लाइट से रायपुर लाया जाएगा। करीब रात 9 बजे तक पार्थिव देह पहुंचने की बात कही जा रही है। कारोबारी दिनेश मिरानिया का शव श्रीनगर से नई दिल्ली लाया जाएगा। नई दिल्ली में औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद पार्थिव शरीर को विमान के जरिए रायपुर लाया जाएगा। आंतकी हमले में मारे गए लोगों के साथ उनके परिजनों को गृह नगर तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने विशेष विमानों की व्यवस्था की है।

सम्मानपूर्वक होगा अंतिम संस्कार
दूसरी ओर दिनेश मिरानिया के रायपुर स्थित समता कालोनी निवास पर प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा पहुंचकर परिजनों से संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि घटना बहुत दुखद है। दिनेश मिरानिया के परिजनों के दुख में शामिल होने आया हूं। ये आतंकवादियों की कायराना करतूत है। मिरानिया का ससम्मान अंतिम संस्कार किया जायेगा।

सांत्वना देने पहुंचे नेता
दिनेश मिरानिया के दिवंगत होने पर परिजनों को सांत्वना देने डॉ. सलीम राज पहुंचे। उसके बाद रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, रायपुर निगम महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय समता कालोनी स्थित दिनेश मिरानिया के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।

पांच मिनट तक चलाई अंधाधुन गोलियां
आतंकी हमले में घायल रायपुर के  बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया के बेटे शौर्य मिरानिया ने बताया कि उनके पिता को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वे रायपुर के समता कॉलोनी के रहने वाले थे। बताया जाता है दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा मिरानिया और दो बच्चों शौर्य और लक्षिता मिरानिया के साथ पहलगाम घूमने गए थे। आतंकियों ने इस दौरान घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकवादियों ने घोड़े पर सवार पर्यटकों को निशाना बनाते हुए करीब पांच मिनट तक अंधाधुन गोलियां चलाई।

Apr 23, 2025 #businessman Dinesh Mirania, #CG news, #jammu kashmir attack, #jammu kashmir news, #jk terror strike, #kashmir terrorism, #pahalgam attack, #Pahalgam Jammu and Kashmir, #pahalgam terror attack, #raipur businessman Dinesh Mirania, #terrorist attack jk, #terrorists attack

Related News