Pahalgam terrorist attack; people Reactionग्राफिक


रायपुर। Terrorist Attack in Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बिजनेसमैन दिनेश दिनेश मिरानिया को गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी है। उनका दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर आज रात 9 बजे तक रायपुर पहुंचने की संभावना है। इस मामले लोगों में शोक की लहर है। लोगों ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निदा की है। यहां पढ़िये किसने क्या कहा…

देश के दुश्मनों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे : सांसद बृजमोहन अग्रवाल
सांसद बृजमोहन अग्रवाल जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में मारे गए कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर पहुंचे और मिरानिया परिवार के लोगों से मुलाकात कर शोक जताया। सांसद ने परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, आतंकवादियों की कायराना हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। हमारे प्रधानमंत्री भारत लौट आए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री जम्मू के पहलगाम पहुंचे थे। भारत सरकार बड़े एक्शन की तैयारी कर रही है। अग्रवाल ने कहा कि “दिनेश मिरानिया की मौत नहीं हुई वो शहीद हुए हैं। शांतिप्रिय और निर्दोष लोगों की हत्या को यह देश कभी नहीं भूल सकता। यह हमला सम्पूर्ण मानवता पर हमला है। हमारी सरकार इस घटना को अत्यंत गंभीरता से ले रही है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और सख्त होगी। देश के दुश्मनों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्रीअमित शाह के नेतृत्व में आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्यवाही की जाएगी और शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

आतंकी हमले कायराना करतूत: किरण सिंहदेव

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना करतूत बताया है। आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है। मृतकों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। आतंकवादियों की इस कायराना करतूत का करारा जवाब देकर इन आतंकियों का समूल उन्मूलन करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है। श्री मोदी के निर्देश के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुँच चुके हैं और हालात का जायजा लेकर अतंकियों के खिलाफ हरसंभव उपायों पर काम करेंगे।

भारत कायराना हरकत का देगा मुंहतोड़ जवाब: उप मुख्यमंत्री अरुण साव
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज रायपुर निवास में कहा कि, कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए कम है। ये आतंकवादियों का पर्यटकों पर कायराना हमला है। आतंकियों ने लोगों से धर्म पूछ-पूछ कर मारा है। यह घटना दुर्भाग्यजनक है। आज पूरा देश इस घटना से स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त करने का बीड़ा उठाया है। आज ये ताकत अपनी अंतिम सांसे गिन रही है।
साव ने कहा कि, आतंकी घटना में रायपुर के दिनेश मिरानिया की भी शहादत हुई है। सभी मृतकों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। परिजनों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करता हूं। राज्य सरकार दिनेश मिरानिया जी के परिजनों से सीधे संपर्क में है। सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। आतंकियों को इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।

विधायक संपत अग्रवाल ने ट्वीट किया है कि पहलगाम में हुए कायरता पूर्ण हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया के निधन की दुखद सूचना अत्यंत पीड़ादायक है । इस शोक की घड़ी में हम उनके परिजनों के साथ पूरी संवेदना और मजबूती से खड़े है । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस गंभीर घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को हरसंभव सहायता और सहयोग तत्काल उपलब्ध कराने निर्देश दिए है । आतंकियों के इस अमानवीय कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है । ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य व संबल मिले । ॐ शांति

Apr 23, 2025 #businessman Dinesh Mirania, #CG news, #CM Vishnudeo, #jammu kashmir attack, #jammu kashmir news, #jk terror strike, #kashmir terrorism, #pahalgam attack, #Pahalgam Jammu and Kashmir, #pahalgam terror attack, #pahalgam terrorist attack, #raipur businessman Dinesh Mirania, #terrorist attack jk, #terrorists attack

Related News