नई दिल्ली। PM Narendra Modi: पहलगाम मामले में पाकिस्तान से तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का रूस दौरा स्थगित हो गया है। वे रूस में विक्ट्री डे परेड में भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शामिल होने वाले थे, लेकिन अब उनके कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान से उपजे तनाव के चलते दौरे को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने भी इसकी पुष्टि की है। पीएम नरेंद्र मोदी के स्थान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे
सोवियत संघ की नाजीवादी जर्मनी पर दूसरे विश्व युद्ध में जीत की वर्षगांठ पर विक्ट्री डे परेड का आय़ोजन होता है। इस मौके पर रूस की सेना राजधानी मॉस्को में अपनी ताकत का प्रदर्शन भी करती है। यह भारत की रिपब्लिक डे परेड की तरह होता है। पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा रूस ने कई अन्य नेताओं को भी इस मौके पर आमंत्रित किया था
पीएम नरेंद्र मोदी 9 मई को मॉस्को में होने वाली विक्ट्री डे परेड में शामिल होने वाले थे। इसे लेकर दोनों देशों में उत्साह था, लेकिन कुछ दिन पहले ही इसे स्थगित करने की जानकारी आई है। पीएम मोदी जुलाई 2024 में भी रूस का दौरान किया था। उन्होंने लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के बाद यह दौरा किया था। इस दौरान पुतिन और नरेंद्र मोदी के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी।
दूसरी ओर आज पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ भारत लगातार कार्रवाई कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में आज (29 अप्रैल) पीएम आवास में हाई लेवल मीटिंग हुई। मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी भी मौजूद थे। यह मीटिंग लगभग ढाई घंटे चली।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि सरकार को भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है। वहीं, अटैक का तरीका और समय सेना तय करे। पीएम मोदी ने आतंकियों पर कार्रवाई करने के लिए सेना को खुली छूट दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं में पूर्ण विश्वास और भरोसा जताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें (भारतीय सेना) हमारी प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की पूरी परिचालन स्वतंत्रता है।
Apr 30, 2025