bollywood newsअरुण गोविल, हेमा मालिनी, सनी देओल

bollywood Stars in lok sabha election 2024: फेमस बॉलीवुड एक्टर्स पर हर राजनीति पार्टियां दांव लगाती हैं। उनकी लोकप्रियता का लाभ उठाने के लिए उन्हें लोकसभा और विधायका का टिकट देती हैं और चुनावी दंगल में उतारती हैं।

इस बार भी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से टिकट मिला है। इसके साथ ही हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन, मनोज तिवारी, शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी जैसे कई फिल्मी हस्ती चुनावी मैदान में हैं।

हाल के दिनों में कई स्टार सांसद और विधायक बने हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में फेमस ‘रामायण’ धारावाहिक के राम यानी अरुण गोविल भी राजनीति में किस्मत आजमा रहे हैं। बीजेपी ने उन्हें मेरठ लोकसभा सीट से टिकट दिया है।

हेमा मालिनी

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मथुरा से दूसरी बार लगातार सांसद हैं। साल 2019 में जीतने के बाद उनकी सदन में उपस्थिति केवल 50 प्रतिशत रही।

शत्रुघ्न सिन्हा

शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा बंगाल के आसनसोल से जीते। सदन में उपस्थिति 63 प्रतिशत रही। बाबुल सुप्रियो की खाली की गई सीट से वह उपचुनाव जीते थे पर सदन में उनकी आवाज खामोश रही।

सनी देओल
फिल्मों में अपनी आवाड से डराने वाले सनी की आवाज सदन में केवल चार बार ही सुनी गई। गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव जीते सनी देओल की सदन में उपस्थिति महज 17 फीसदी रही।

नुसरत जहां

बसीरहाट सीट से जीतीं नुसरत जहां की सदन में उपस्थिति महज 23 प्रतिशत रही। ये सितारे बॉलीवुड में धमाल मचा सकते हैं पर जनता की लिए सदन में इनकी मौजूदगी कम रहती है।

मिमी चक्रवर्ती

एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती की सदन में उपस्थिति महज 21 प्रतिशत रही। वह केवल 7 बार चर्चा में शामिल हुईं। वह जादवपुर सीट से सांसद निर्वाचित हुई थीं।

Mar 27, 2024 #arun govil, #bollywood, #bollywood news, #bollywood news in hindi, #bollywood news latest, #bollywood news today, #bollywood Stars in Politics, #hema malini, #hindi bollywood news, #lok sabha election 2024, #news of bollywood, #top 10 bollywood news, #top 15 bollywood news, #लोकसभा चुनाव 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *