Pahalgam Terrorist Attack2ग्रॉफिक

नई दिल्ली/रायपुर। Terrorist Attack in Pahalgam: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक बिजनेसमैन को आतंकियों ने गोली मार दी है। घायल के परिजन फ्लाइट से जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो चुके हैं। रायपुर के कारोबारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर अंधाधुन गोलीबारी बरसाईं। आतंकवादियों ने घोड़े पर सवार पर्यटकों को निशाना बनाते हुए करीब पांच मिनट तक अंधाधुन गोलियां चलाई। इस हमले में छह पर्यटक घायल हो गए हैं। इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है। हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हैं।

आंताकी हमले में घायल रायपुर के बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया के बेटे शौर्य मिरानिया ने बताया कि उनके पिता को आतंकियों ने गोली मारी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे रायपुर के समता कॉलोनी में निवासरत है। बताया जाता है दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा मिरानिया और दो बच्चों शौर्य और लक्षिता मिरानिया के साथ पहलगाम घूमने गए थे।

पीएम मोदी ने की हमले की निंदा

पीएम मोदी ने हमले की निंदा करते हुए दुख जताया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा- मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

राष्ट्रपति ने आतंकी हमले पर जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस हमले पर दुख जताया है। राष्ट्रपति भवन की तरफ से किए गए पोस्ट में लिखा गया- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला चौंकाने वाला और दर्दनाक है। यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है जिसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए। निर्दोष नागरिकों, इस मामले में पर्यटकों पर हमला करना बेहद भयावह और अक्षम्य है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

Apr 22, 2025 #indian army jk, #jammu kashmir attack, #jammu kashmir incident, #jammu kashmir news, #jk breaking news, #jk terror strike, #jk violence, #kashmir terrorism, #kashmir updates, #pahalgam attack, #Pahalgam Jammu and Kashmir, #pahalgam militants, #Raipur businessman, #security forces kashmir, #terrorist attack jk, #terrorist attack pahalgam, #terrorist encounter pahalgam, #terrorists