छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग रायपुर में आयोग के अध्यक्ष नेहरू राम निषाद, उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रकान्ति वर्मा एवं सचिव तथा सहायक अनुसंधान अधिकारी की उपस्थिति में आयोग को प्राप्त विभिन्न शिकायत प्रकरणों पर सुनवाई संपन्न हुई।

इस दौरान आवेदक हेमंत कुमार साहू एवं पटवारी श्री प्रशांत कुमार सोनी उपस्थित हुए, जिसमें पटवारी द्वारा तहसील स्तर का जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इस पर आयोग अध्यक्ष द्वारा भूमि जांच के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार आवेदक श्री लिलेश्वर देवांगन के प्रकरण में अनावेदक के बार-बार अनुपस्थित रहने पर आयोग ने सामाजिक स्तर पर समाधान हेतु आवेदक को निर्देशित किया। वहीं आवेदक श्री यशवंत कुमार साहू के प्रकरण में, अनावेदक आयुक्त, नगर निगम कोरबा की उपस्थिति में यह जानकारी दी गई कि मामला माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है, अतः प्रकरण को आयोग स्तर से नस्तीबद्ध किया गया।

एक अन्य मामले में आवेदक रामगोपाल साहू द्वारा कोर्ट की अवमानना की जानकारी देने पर आयोग ने उक्त प्रकरण को भी नस्तीबद्ध किया। डुलेश्वर मटियारा एवं सह सचिव, नगर निगम दुर्ग की उपस्थिति में, अनावेदक ने आगामी तिथि की मांग की, जिसे स्वीकार किया गया। भेष कुमार साहू के प्रकरण में, आईसीआईसीआई होम फाइनेंस के अधिवक्ता उपस्थित हुए, किन्तु आवेदक की बार-बार अनुपस्थिति के चलते प्रकरण को नस्तीबद्ध कर दिया गया। वहीं महेश्वरी साहू की शिकायत पर आवेदिका उपस्थित हुईं एवं अपना बयान प्रस्तुत किया, जबकि अनावेदक की अनुपस्थिति के कारण उन्हें पुनः आहूत करने के निर्देश दिए गए। नरेश कुमार धीवर एवं गजराज सिंह देशमुख के प्रकरणों में, क्रमशः आवेदक एवं अनावेदकों की अनुपस्थिति पर आवश्यक निर्देश जारी किए गए।

आयोग ने सभी प्रकरणों की सुनवाई निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न की तथा आवश्यकतानुसार आगामी कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही।

Jul 23, 2025 #CG government, #CG news, #chhattisgarh, #Chhattisgarh government, #Chhattisgarh news, #Hindi news in Chhattisgarh