रायपुर। Raipur Nagar Nigam Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव 2025 में रायपुर नगर निगम क्षेत्र की सियासत गरमा रही है। बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी चुनाव में पूरी ताकत झौंक दिये हैं। ऐसे में रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 68 की बीजेपी पार्षद प्रत्याशी दुर्गा साहू अपने वार्ड में लगातार दौरा कर रही है। उन्हें लोगों का जमकर प्यार, दुलार और स्नेह मिल रहा है। लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। इस बार भी वार्ड में कमल खिलेगा और विकास दिखेगा।
नेशनल लुक से खास बातचीत में दुर्गा साहू ने कहा कि 15 साल से वार्ड में बिजली, सड़क, पेयजल, आवास आदि सुविधायें दी जायेगी। नल-जल योजना का लाभ दिया जायेगा। ऐसे में इस चुनाव में वार्ड के लोगों का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। वार्ड में जो भी अधूरे काम हैं, उसे वो पूरा करेंगी।
उन्होंने कहा कि लोग मुझ पर भरोसा जता रहे हैं। ऐसे में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वे कार्य करेंगी। ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। यदि वार्ड में हमारी जीत होती है तो वार्ड में बिजली, सड़क, पानी, अस्पताल, स्वास्थ्य आदि के लिये कार्य किया जायेगा। तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। वार्ड में पुल-पुलिया और नाली का निर्माण कार्य कराया जायेगा। महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के लिये उनसे फार्म भरवाया जायेगा।
Feb 8, 2025