MAMTA SONU TIWARIMAMTA SONU TIWARI

रायपुर। Raipur Nagar Nigam Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव 2025 में रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जमकर चुनावी प्रचार-प्रसार चल रहा है। ऐसे में रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 67 की बीजेपी प्रत्याशी ममता सोनू तिवारी का धुआंधार जनसंपर्क चल रहा है। उनके जनसंपर्क में भारी जन सैलाब उमड़ रहा है। वो सुबह से ही अपने वार्ड में लगातार दौरा कर रही है। सुबह से ही दौरे पर निकल पड़ती हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्हें लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।

नेशनल लुक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वार्ड में कांग्रेस का कब्जा है। इसके चलते वार्ड में लोगों को किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं नहीं दी गई। बिजली, सड़क, पेयजल, आवास आदि का अभाव रहा है। नल-जल का बुरा हाल है। ऐसे में इस चुनाव में वार्ड के लोगों का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। लोग मुझ पर भरोसा जता रहे हैं। ऐसे में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वे कार्य करेंगे। ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

उन्होंने कहा कि लोगों से लगातार मिल रही है। कोरोना काल में भी हमने अपने पति सोनू तिवारी के साथ मिलकर लोगों के लिये कार्य किया। राहत सामग्री भी बांटी। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। वार्ड को नंबर वन बनाने के लिये कार्य करेंगी। यदि वार्ड में हमारी जीत होती है तो वार्ड में बिजली, सड़क, पानी, अस्पताल, स्वास्थ्य आदि के लिये कार्य किया जायेगा। तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। शीतला माता मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। वार्ड में पुल-पुलिया और नाली का निर्माण कार्य कराया जायेगा। महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के लिये उनसे फार्म भरवाया जायेगा।

Feb 8, 2025 #CG Panchayat election, #CG Panchayat election 2024, #CG three-tier panchayat elections, #Chhattisgarh Municipality, #Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav, #Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav 2025, #Chhattisgarh Nagriya Nikay election, #Chhattisgarh Panchayat election, #Chhattisgarh Panchayat election 2025, #Chhattisgarh Urban Body Election, #local bodies election, #Panchayat election Reservation, #Raipur  Municipality, #raipur chairman, #raipur Mayor election, #raipur nagar nigam, #raipur nagar nigam Election 2025, #raipur news, #छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव, #छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025, #छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव, #छत्तीसगढ़ शहरी निकाय चुनाव, #सीजी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025, #सीजी पंचायत चुनाव, #सीजी पंचायत चुनाव 2024