रायपुर। Raipur Nagar Nigam Election 2025: रायपुर के वार्ड नंबर 69 के निर्दलीय प्रत्याशी उत्तम चक्रधारी का धुआंधार प्रचार, थर्राये बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी जैसे-जैसे नगरीय निकाय चुनाव की घड़ियां नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे रायपुर नगर निगम क्षेत्र की सियासत गरमा रही है। बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी चुनाव में पूरी ताकत झौंक दिये हैं। ऐसे में रायपुर नगर निगम के माधवराव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 के निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी उत्तम कुमार चक्रधारी ने कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी बीरेंद्र देवांगन पर निशाना साधा है। उनके पांच साल के कार्यकाल पर सवाल उठाये हैं। उनके पांच साल के कार्यकाल को निष्क्रिय करार दिया।
नेशनल लुक से खास बातचीत में उत्तम चक्रधारी ने कहा कि 15 साल से वार्ड में निर्दलियों का कब्जा रहा है। इसके चलते वार्ड में लोगों को किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं नहीं दी गई। बिजली, सड़क, पेयजल, आवास आदि का अभाव रहा है। नल-जल का बुरा हाल है। ऐसे में इस चुनाव में वार्ड के लोगों का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। लोग मुझ पर भरोसा जता रहे हैं। ऐसे में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वे कार्य करेंगे। ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। यदि वार्ड में हमारी जीत होती है तो वार्ड में बिजली, सड़क, पानी, अस्पताल, स्वास्थ्य आदि के लिये कार्य किया जायेगा। तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। वार्ड में पुल-पुलिया और नाली का निर्माण कार्य कराया जायेगा। महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के लिये उनसे फार्म भरवाया जायेगा।
Feb 8, 2025