deepti pramod dubeydeepti pramod dubey

रायपुर। Chhattisgarh Urban Body Election 2025: महापौर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे ने आज अपने सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि शहर के विकास को लेकर उनका दृष्टिकोण स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि जहां भी समस्याएं हैं, उनका समाधान करना लक्ष्य हैं। “किसी भी शहर का विकास पानी, बिजली, शिक्षा और सुरक्षा पर निर्भर करता है, और इन सभी क्षेत्रों को और बेहतर बनाना मेरी प्राथमिकता रहेगी।”

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि रायपुर को देश के सर्वश्रेष्ठ शहर बनाने के लिए उन्हें भरपूर आशीर्वाद दें। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया और कहा, “मैं एक साइकोलॉजिस्ट हूं, इसलिए जनता की भावनाओं को भली-भांति समझती हूं।“ उन्होंने अपने पति और पूर्व महापौर प्रमोद दुबे के कार्यकाल को आदर्श बताते हुए कहा कि उनकी नीयत साफ और स्पष्ट है और यदि जनता का समर्थन मिला तो रायपुर को एक आदर्श शहर के रूप में स्थापित करेंगी।

जनसंपर्क अभियान में मिला जनता का समर्थन
महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने आज रायपुर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर जनता से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि रायपुर को देश का सबसे विकसित और सुरक्षित शहर बनाना उनका संकल्प है। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने नागरिकों से संवाद करते हुए महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार, शिक्षा, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने जोरा चौक, बजरंग चौक, लाभांडी स्कूल, शीतला माता चौक, सूरज नगर, रेयान स्कूल, विजय नगर चौक, आनंद निकेतन, रंग रोड, परशुराम नगर, पुरेना बस्ती, गांधी चौक, सतनाम चौक, देवपुरी, डुमरतराई, कविता नगर, झंडा चौक, भवानी नगर, एमएमआई चौक, पटेल पारा, अंबेडकर पारा सहित कई इलाकों में लोगों से मुलाकात की।

इस दौरान स्थानीय नागरिकों से शहर की विकास को और आगे बढ़ाने अपने सुझाव मांगी। जनता से समर्थन मांगते हुए उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार और स्वच्छता रहेगी। रायपुर को देश का सबसे बेहतरीन शहर बनाने की दिशा में कार्य करने की बात दोहराई।“

Feb 9, 2025 #CG Panchayat election, #CG Panchayat election 2024, #CG three-tier panchayat elections, #Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav, #Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav 2025, #Chhattisgarh Nagriya Nikay election, #Chhattisgarh Panchayat election, #Chhattisgarh Panchayat election 2025, #Chhattisgarh Urban Body Election, #Deepti Pramod Dubey, #Panchayat election Reservation, #Raipur city, #Raipur mayor candidate