Arun saoमंत्री अरुण साव

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज रायपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कल मुद्रा योजना के दस वर्ष पूरे होने पर योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान छत्तीसगढ़ की बेटी ईशा पटेल को भी संवाद करने का अवसर मिला। यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में लोग मुद्रा योजन का लाभ उठा रहे हैं। इसमें ईशा पटेल भी एक है, जो रायपुर में हाउस ऑफ पुचका कैफे चलाती हैं। मुद्रा योजना से लाभ लेकर वह आत्मनिर्भर बनी हैं। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री जी की मुद्रा योजना से करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इससे देश के करोड़ों युवाओं को संबल मिल रहा है।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का ऋण बिना गारंटी के उपलब्ध कराया जाता था। अब इसकी सीमा 20 लाख रुपए तक बढ़ा दी गई है। बिना गारंटी के इतना बड़ा लोन रोजगार का माध्यम बन रहा है। यह प्रधानमंत्री मोदी जी की दूरदर्शी सोच है। आगामी समय में इसका और सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा।

सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर वीडियो किया शेयर
इस संबंध में प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी के इस वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि -“आसमान की कोई सीमा नहीं होती है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और “हाउस ऑफ पुचका” की संस्थापक से बातचीत की, जिन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की।”

Apr 9, 2025 #House of Puchka, #Isha Patel, #PM narendra modi, #Raipur girl Isha Patel, #raipur news