Sunil Soni kissing viral video case: Raipur South by Poll 2024: छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव होना है। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रायपुर दक्षिण बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी और कथित मौलाना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मामले में छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई है। मंगलवार को इस संबंध में कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर बीजेपी पर सवाल दागे। इस दौरान कथित मौलाना भी मौजूद रहे।
दूसरी ओर पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि चुनाव की शुरूआत हो चुका है। नामांकन पत्र दाखिल हो चुका है। आकाश शर्मा की लोकप्रियता का जनसमर्थन मिल रहा है। भाजपा पता नहीं आकाश शर्मा के जनसमर्थन से बदली-बदली क्यों दिखाई दे रहा है? आकाश शर्मा के नामांकन निरस्त करने के लिये आवेदन देने का प्रयास किया गया। उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के जानकारी होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी के मन में क्यों डर समा गया है। आकाश शर्मा के मैदान में उतरने के साथ ही भाजपा ध्वस्त दिखाई देने लगी कि आकाश शर्मा का नामांकन रद्द करने के लिये झूठा प्रयास किया।
कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर का सहारा लेने की दूसरी कोशिश की गयी सुनील सोनी के साथ भाईजान की तस्वीर हमारे प्रवक्ता ने शेयर किया ऐसा झूठा आरोप लगा कर एफआईआर किया गया। रायपुर के जाने पहचाने के बावजूद भी बृजमोहन की पूरी टीम अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा से लेकर रायपुर दक्षिण के तमाम जिनके हाथों में वो सिविल लाइन थाना पहुंचकर एफआईआर कराने के लिये एप्लीकेशन दिये हैं। सुशील आनंद शुक्ला ने कोई वीडियो नहीं बनाया। वह पहले से वायरल है। इस चुनाव की शुरूआत में ही इतना भय भारतीय जनता पार्टी को दिख रहा है। अगर एफआईआर होना है तो कल ही प्रतीक उपाध्याय शासकीय कर्मचारी जो प्रशासन के खिलाफ सुसाइड नोट लिखा हुआ है। ऐसी प्रशासनिक अराजकता क्यों? विप्र समाज के लोगों ने भी आपत्ति दर्ज की है और मांग की है तत्काल उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिये।
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू ने कहा कि हमारे चुनाव प्रचार को देखकर भाजपा घबरा गयी है और जिस तरह से हरकते कर रही हैं। आकाश शर्मा के नामांकन रद्द करने की कोशिश की गयी। नामांकन रद्द कराने के लिये भाजपा के नेता निर्वाचन गये थे पर वहां उनको सफलता नही मिली। एक ऐसे मुद्दे को लेकर हमारे कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला के खिलाफ आज थाने में जाकर रिपोर्ट लिखा रहे हैं। भाजपा के नेताओं को उनकी सरकार होते हुये भी थाने जाने की जरूरत पड़ रही है और ऐसे झूठे आरोप लगा रहे हैं, जो उनकी तस्वीर है और उसके माध्यम से क्या बताना चाह रहे हैं? क्या संदेश देना चाहते है? यह सब बात सामने आ गयी है और जिसमें कार्यवाही होनी चाहिये उस पर कार्यवाही नहीं हो रही है, कलेक्ट्रेट का एक कर्मचारी आत्महत्या कर लेता है। आत्महत्या नोट में तीन बड़े अधिकारियों का नाम दर्ज है तब कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। तत्काल इस मामले में एफआईआर होना चाहिये क्योंकि आत्महत्या नोट एक बहुत बड़ा सबूत है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से भाजपा की सरकार आयी है तब से प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है और प्रतिदिन कोई न कोई घटना हो रही हैं। पहले छत्तीसगढ़ में शांति का माहौल था लेकिन जब से भाजपा की सरकार आयी तब से इतनी दयनीय और अशांति का माहौल बन गया है। सरकार अपराध रोकने में नाकाम है। झूठा एफआईआर दर्ज कराने भाजपा की आदत है। खान साहब की सुनील सोनी से मुलाकात हुयी, उस समय की पेपर कटिंग भी है, यह सब बाते सामने आयेगी। दक्षिण का उपचुनाव निष्पक्ष होना चाहिए और कोई भी घटना न हो इसलिये शासन और प्रशासन को तैयार रहना चाहिये।
कथित मौलाना शोएब ने कहा कि दो अप्रैल 2019 को सुनील सोनी आये थे मुझे माला पहनायें, गले लगाये एवं चूमे थे। फोटो फेक नहीं है। हमारे साथ ये वाकया हुआ था। भाजपा नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात होती रही है। दिलीप सिंह जूदेव से मिलता था। मैं बहुत सारे नेताओं का काम करके दिया। काफी दिनों से भाजपा से जुड़ा हूं। सुनील सोनी से मुलाकात होती थी।
Oct 29, 2024