टीआई से मामले की शिकायत करते बीजेपी पदाधिकारीटीआई से मामले की शिकायत करते बीजेपी पदाधिकारी

Raipur South by Poll 2024: Raipur South By-Eections 2024: रायपुर। रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के वायरल वीडियो मामले कांग्रेस अपने ही फैलाए जाल में फंस गई है।

ताजा मामले में कांग्रेस ने वीडियो में दिखाए गए मौलाना को पत्रकारों के समक्ष लाकर यह स्वीकार कराया की वीडियो सही है, लेकिन उसी मौलाना ने पत्रकार वार्ता के बाद कांग्रेस भवन में ही यह भी स्वीकार किया कि, वीडियो को एडिट किया गया है। उसने अपना नाम शोएब बताया है और कहा कि फोटो 2019 की है। तब सुनील सोनी जी उससे मिले थे। लेकिन वीडियो को एडिट किया गया है। उन्होंने मेरा गाल नहीं चुमा था।

रायपुर दक्षिण के चुनाव संचालक पूर्व विधायक श्री शिव रतन शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लिया है। शर्मा का कहना है कि, कांग्रेस अपने ही फैलाए जाल में फंस गई है । पहले AI की मदद से फेक वीडियो बनाया फिर मौलाना से जबरदस्ती यह कहलवाया कि वीडियो असली है। लेकिन कांग्रेस को यह नही भूलना चाहिए कि वो चाहे जितनी कोशिश कर ले सच्चाई छुप नहीं सकती है।

उन्होंने यह भी कहा कि, ओछी राजनीति से चुनाव नहीं जीता जाता है कांग्रेस का चाल, चरित्र चेहरा पूरा देश जनता है। इसीलिए कांग्रेस खात्मे के रास्ते पर है और आने वाले समय में रायपुर दक्षिण की जनता भी उसको आइना दिखा देगी।

Oct 29, 2024 #by-election in raipur south assembly, #by-elections date 2024, #CG BJP, #CG news, #election commission of india, #raipur news, #raipur south assembly by-election date 2024, #raipur south by poll, #Raipur South by Poll 2024, #Raipur South By-Eections 2024, #raipur south by-election, #raipur south by-elections, #raipur south by-elections 2024, #raipur south by-elections date 2024, #sunil soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *