rape with Girlसांकेतिक तस्वीर

कोरबा। Chhattisgarh news: कोरबा में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग हिंदू लड़की को झूठे बोलकर फंसाने और दुष्कर्म करने का आरोप सोहेल खान नामक युवक पर लगा है। पुलिस ने सोहेल को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ के बाद विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया जाएगा।

नाबालिग लड़की का शोषण सोहेल खान ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता की मां ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने सोहेल को हिरासत में ले लिया।पुलिस की कार्रवाई की गई पुलिस ने सोहेल को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया।

सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है जहां 15 वर्षीय नाबालिग को सोहेल खान नामक युवक भगाकर लेकर गया था जहां जांच कार्यवाही शुरू की गई पीड़िता के मां ने बताया कि उसकी बेटी के साथ अनैतिक करते हुए हैं जिसे शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है।

देशभर में मामले लव जिहाद के मामले देश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सामने आ रहे है। जागरूकता की कमी है सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का कहना है कि टीनएजर्स को अपने अच्छे बुरे का ख्याल आना ही चाहिए, तभी ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सकता है।सामाजिक संगठनों की प्रतिक्रिया सामने लगातार सामने आया है लव जिहाद के मामलों पर सामाजिक संगठन गुस्सा और आक्रोश जताने के लिए सड़क पर उतरते हैं और प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हैं।

Apr 24, 2025 #chhattisgarh police, #crime in CG, #crime in chhattisgarh, #crime in raipur, #Molestation with minor girl, #Molestation with minor girl in CG, #Molestation with minor girl in raipur, #molested news, #molested news in CG, #molested with girl, #molested with student, #Raipur police